allindiafreetest.com : Sarkari Naukri Latest Jobs Online Form Study notes & Sarkari Results 2024

Welcome to india's No.1 Education Portal Website

अक्षय कुमार का जीवन परिचय हिन्दी में | Biography of Indian Bollywood actor Akshay Kumar

Hello, दोस्तों आज के लेख में हम अभिनेता अक्षय कुमार जी के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं | अभिनेता अक्षय कुमार किस प्रकार से अपने कैरियर को बनाएं और बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में एक अच्छा मुकाम हासिल किए आइए जानते हैं इनके व्यक्तिगत व्यवसायिक और राजनीतिक जीवन के बारे में –

अक्षय कुमार का जीवन परिचय हिन्दी में | Biography of Indian Bollywood actor Akshay Kumar
अक्षय कुमार का जीवन परिचय हिन्दी में 

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

अक्षय कुमार का जन्म ( Birthday of Akshay Kumar) –

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर 1967 को पंजाब के अमृतसर में हुआ. अक्षय कुमार का वास्तविक नाम राजीव हरी ओम भाटिया है अक्षय कुमार के पिता एक सरकारी कर्मचारी भी थे हालांकि ये दिल्ली के चांदनी चौक में पले और बड़े हुए फिर मुंबई आ गए पढ़ाई में मन ना लगने के कारण इन्होंने अपनी पढ़ाई भी छोड़ दी.

इसके बाद अभिनेता अक्षय कुमार मार्शल आर्ट का अभ्यास करने के लिए बैंकॉक चले गए वहां से मार्शल आर्ट सीखने के बाद अक्षय कुमार मुंबई में खुद का मार्शल आर्ट खोलने के लिए सोचे हालांकि ऐसा भी बताया जाता है कि अभिनेता अक्षय कुमार एक विद्यार्थी जो कि एक और फोटोग्राफर था इन्हें अपना मॉडल मानता था और अक्सर उनकी तस्वीरों को खींच लिया करता था |

(The life of Bollywood actor Akshay Kumar biography in Hindi)


आज के दौर में अभिनेता अक्षय कुमार के स्टंट व एक्शन आपको हैरान कर देने वाले हैं हालांकि इसके लिए अभिनेता अक्षय कुमार ने बहुत सारी मेहनत और अपने कार्य के प्रति सजग रहे है.

अभिनेता अक्षय कुमार बहुत सारी फिल्मों में काम भी कर चुके हैं और आपको तो पता ही है इनके किरदार कभी एक्शन में, कभी नेगेटिव रोल, कभी रोमांटिक सीन,कभी-कभी शानदार एक्शन तो कभी – कभी प्रकृति से जुड़ा हुआ किरदार निभाया  है अलग-अलग रोल के द्वारा उन्होंने करोड़ों लोगों के दिल में अपनी जगह बना ली है.

हम आपको अभिनेता अक्षय कुमार की जीवनी/ biography बता रहें है जो “Akshay Kumar Biography in Hindi” के अन्तर्गत है इसका आप ध्यान रखेंगे |

अब जानिए – अक्षय कुमार के परिवार में कौन कौन है

  • Real Name  (वास्तविक नाम)      –   राजीव हरी ओम भाटिया
  • जन्म (birthday)           –      9 सितंबर 1967,
  • जन्म स्थान (Birth Place)  –  अमृतसर, पंजाब
  • पिता का नाम (father’s Name)   –    स्व. हरिओम भाटिया
  • माता का नाम (Mather’s Name)  –  अरुणा भाटिया
  • बहन का नाम (Sister’s Name) – अलका भाटिया
  • भाई का नाम –   अभी इसकी जानकारी नहीं है 
  • Wife’s Name (पत्नी का नाम) – ट्विंकल खन्ना (अभिनेत्री)
  • बेटे का नाम – आरव भाटिया, नितारा भाटिया
  • धर्म – हिन्दू
  • राशि – कन्या
  • राष्ट्रीयता – भारतीय
  • पेशा – अभिनेता और फ़िल्म निर्माता
  • सम्पति –   लगभग $300 मिलियन (लगभग 2000 करोड़)

अक्षय कुमार की शिक्षा – Education of Akshay Kumar

अक्षय कुमार की शुरुआती पढ़ाई दार्जिलिंग में स्थित डॉन बास्को हाई स्कूल से हुई और इसके बाद की गुरुनानक खालसा कालेज में थोड़ी बहुत पढ़ाई की और यही से उन्होंने अपने जीवन में नए चीज को भी जोड़ दिया जो खेल खुद था, मार्शल आर्ट भी शुरू कर दिए और स्कूल की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिए बैंकॉक चले गए वहां पर बावर्ची का काम किया इस समय अक्षय कुमार की तनख्वाह 1500 रुपए थी और मार्शल आर्ट के शिक्षा की ट्रेनिंग भी कंप्लीट कर ली 

कुमार के सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स

इंस्ट्राग्राम  नाम “AkshayKumar –   50.4M followers

Twitter नाम “AkshayKumar   –    41.5 M Followers

Facebook नाम “AkshayKumarOfficial 45M+

अक्षय कुमार सबसे पहले 1987 में महेश भट्ट की फिल्म आज में सिर्फ 7 सेकंड का रोल प्ले किये, इसके बाद उन्होंने संघर्ष फिल्म में काम किया इस तरह से अक्षय कुमार ने अपनी तीसरी फिल्म खिलाड़ी में काम किया और आज खिलाड़ी कुमार के नाम से प्रसिद्ध हो गए वास्तव में इनकी फिल्में बहुत अच्छे कैटेगरी में बनाई गई है जिन्हें करोड़ों दर्शक पसंद करते हैं अक्षय कुमार इसके बाद खिलाड़ियों के खिलाड़ी की फिल्म में भी काम किए और ज्यादा पसंद की गई इस फिल्म में अभिनेत्री रवीना टंडन और रेखा थी.

वर्ष 1997 में यश चोपड़ा की मशहूर फिल्म दिल तो पागल है मैं एक अतिथि के रूप में किरदार निभाया और यह दूसरे सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार के रूप में नजर आए इस फिल्म में इन्हें सहायक के रूप में काम करने पर फिल्म फेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया, वर्ष 1999 में बनी फिल्म जानवर और संघर्ष फिल्म में सफलता हासिल की.

वर्ष 2000 में आई एक का हास्य पर आधारित फिल्म फिर हेरा फेरी आपको तो याद ही होगा एक मशहूर फिल्म थी जिसमें अभिनेता अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी एक अच्छे किरदार के रूप में नजर आए और यह फिल्म दर्शकों को बहुत अधिक पसंद भी आई और आज भी इस फिल्म के लोग दीवाने हैं इसीलिए फिर हेरा फेरी के कई भाग बने और सभी को पसंद किया गया.

वर्ष 2000 में एक और फिल्म धड़कन में सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी के साथ काम किए जिसमें एक रोमांटिक हीरो का किरदार निभाया यह फिल्म भी काफी पसंद की गई.

 राजीव भाटिया से अक्षय कुमार कैसे बने

जैसा कि आपको पता है अक्षय कुमार का वास्तविक नाम राजीव भाटिया है वर्ष 1990 में अक्षय कुमार फिल्म ‘आज’ में सिर्फ 7 सेकंड के लिए काम किए इस फिल्म में अभिनेता का नाम अक्षय कुमार होता है इसीलिए राजीव भाटिया ने अपना नाम अक्षय कुमार रखा तभी से राजीव भाटिया से अक्षय कुमार बन गए.

अक्षय कुमार की पर्सनल लाइफ से जुड़ी जानकारियां

 अक्षय कुमार के पर्सनल लाइफ कि अगर हम बात करें तो इनके नाम को कई बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया है जिनमें शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन और पूजा हालांकि ट्विंकल खन्ना भी उनकी गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं लेकिन बाद में इनसे शादी हो गई और उनके दो बच्चे भी हैं जिनके बारे में हमने आपसे ऊपर ही बता दिया है अक्षय कुमार की शादी 17 जनवरी 2001 को ट्विंकल खन्ना के साथ हुई |

अक्षय कुमार के जीवन से जुड़ी अन्य जानकारियां

बॉलीवुड की कैरियर में अक्षय कुमार ने अपना मुकाम बनाया परंतु आज भी हो यह एक साधारण व्यक्ति के जैसा ही व्यवहार करते हैं वह जमीन से काफी जुड़े हुए रहते हैं जब भी लोगों की मदद करनी हो तो अक्षय कुमार नजर आते ही आते हैं

ऐसा बताया जाता है कि अक्षय कुमार जब अपनी बेटी नितारा का एडमिशन करवाने गए थे तो उन्होंने भी आम लोगों के जैसे ही लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया था.

अक्षय कुमार सुबह जल्दी उठते हैं क्योंकि उनका मानना है जितना जल्दी हो उठेंगे वह अपने रूटीन को फॉलो कर पाएंगे. 

अक्षय कुमार की पसंदीदा अभिनेत्री करीना कपूर और श्रीदेवी है

अक्षय कुमार के सबसे पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन और जैकी चैन है.

अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्में (Akshay Kumar Superhit Movie)

खिलाड़ी, मोहरा, हेरा फेरी, धड़कन, जानवर, हाँ मैंने भी प्यार किया, अंदाज, खिलाड़ियों के खिलाड़ी, अजनवी, खाकी, संघर्ष, मुझसे शादी करोगी ( प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान अमरीश पुरी के साथ ), नमस्ते लंदन, रावडी राठोड, वेलकम, गरम मसाला, हे बेबी, टॉयलेट, भूल – भुलाईया, देशी बॉयज, गुड न्यूज, मिशन मंगल, पेडमैन, रुस्तम, दिल तो पागल है जैसी फ़िल्में सुपरहिट रही.

पुरस्कार एवं सम्मान      –     Akshay Kumar biography in Hindi

वर्ष 2009 में अक्षय कुमार को भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पुरस्कार पदम श्री से सम्मानित किया गया है.

वर्ष 2013 में अक्षय कुमार को फिल्म रावडी राठोर के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

इसके बाद जौली एलएलबी2 के लिए वर्ष 2018 में पुरस्कार दिया गया.

इसके अलावा अक्षय कुमार को राजीव गांधी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है.

साल 2013 में फिल्म हाउसफुल 2 के लिए स्टार ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया.

फिल्म खिलाड़ी 786 और रावड़ी राठौर के लिए अवार्ड दिया गया

नमस्ते लंदन, हे बेबी फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया

फिल्म गरम मसाला के लिए बेस्ट एक्टर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया

अंत में – Akshay Kumar biography in Hindi

अगर आपको “Biography of Akshay Kumar in Hindi” में कुछ भी किसी शब्द में गलती पाई जाती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों में फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी शेयर करें,

 धन्यवाद !!