फास्टैग रिचार्ज कैसे करें सिर्फ 2 मिनट में 2023 : सबसे आसान तरीका

फास्टैग रिचार्ज कैसे करें : इस आर्टिकल में आप जानेंगे सिर्फ 2 मिनट में आपने मोबाइल से फास्टैग रिचार्ज कैसे करें के बारे में। फास्टैग रिचार्ज करना बहुत ही आसान प्रक्रिया है।

फास्टैग रिचार्ज कैसे करें |How to Fastag Recharge Mobile

आपके पास अगर व्यक्तिगत या व्यावसायिक चारपहिया वाहन है तो आपके गाड़ी में फास्टैग जरूर लगा होगा। क्योंकि अब टोल प्लाजा में फास्टैग अनिवार्य हो गया है। बिना किसी परेशानी के टोल प्लाजा से गुजरने के लिए आपको समय पर अपने फास्टैग को रिचार्ज करके रखना चाहिए। अब तो आप सिर्फ 2 मिनट में अपने फास्टैग को रिचार्ज कर सकेंगे।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

फास्टैग को रिचार्ज करने के बहुत से विकल्प है। लेकिन इनमें से रिचार्ज करना कोई आसान तो कोई थोड़ा कम आसान है। यहाँ हम आपको रिचार्ज करने का जो तरीका बता रहे है, वो सबसे आसान तरीका है। एक बार अपने फास्टैग को रिचार्ज करने के बाद आप जब चाहे है उसका बैलेंस चेक कर सकेंगे और रिचार्ज कर सकेंगे। तो चलिए अब जानते है कि सिर्फ 2 मिनट में फास्टैग रिचार्ज कैसे करें.

इसे भी पढ़ें…. SBI में अकाउंट कैसे खोले 

फोन पर से फास्टैग रिचार्ज कैसे करें ?

स्टेप-1 Phonpe एप्प ओपन करें

स्टेप-2 Fastag Recharge को चुनें

स्टेप-3 Add New Vehicle को चुनें

स्टेप-4 Fastag Bank का नाम चुनें

स्टेप-5 व्हीकल (गाड़ी) नंबर एंटर करें

स्टेप-6 फास्टैग रिचार्ज अमाउंट एंटर करे

स्टेप-7 फास्टैग रिचार्ज करें

फास्टैग बैंक लिस्ट जिसे आप रिचार्ज कर सकते है –

HDFC Car Insurance | Best Bajaj Car Insurance 2023?

फास्टैग रिचार्ज कैसे करें (FAQ)

फोन पर से फास्टैग रिचार्ज कैसे करें ?

स्टेप-1 Phonpe एप्प ओपन करें

फास्टैग रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से या यहाँ दिए गए लिंक के द्वारा फोनपे एप्प डाउनलोड करें। फिर अपने मोबाइल नंबर के द्वारा रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें। जब फोनपे एप्प का होमपेज खुल जाये तब Recharge & Pay Bills सेक्शन में जाकर See All बटन को चुनें।

fastag-recharge

स्टेप-2 Fastag Recharge को चुनें

अब रिचार्ज सेक्शन में आपको अलग – अलग रिचार्ज विकल्प दिखाई देंगे। हमें अपने अपने गाड़ी का फास्टैग को रिचार्ज करना है, इसलिए यहाँ Fastag Recharge विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

fastag-recharge

स्टेप-3 Add New Vehicle को चुनें

अब स्क्रीन पर आपको अपने व्हीकल को जोड़ने का विकल्प दिखाई देगा। अपने गाड़ी को जोड़ने के लिए सबसे नीचे Add New Vehicle विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

fastag-recharge

स्टेप-4 Fastag Bank का नाम चुनें

व्हीकल जोड़ने के लिए अलग – अलग बैंक का विकल्प दिखाई देगा। यहाँ हमारे गाड़ी में जिस बैंक का फास्टैग लगा होगा उस बैंक का नाम खोजना है। जैसे एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी बैंक आदि। आपके फास्टैग बैंक का नाम मिल जाने के बाद उसे सेलेक्ट करें।

fastag-recharge

स्टेप-5 व्हीकल (गाड़ी) नंबर एंटर करें

अब आपके गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करना है। जैसे – DL 01KI1234 यहाँ बॉक्स में आपके गाड़ी के नंबर प्लेट में जो भी नंबर हो उसे एंटर कीजिये और कन्फर्म बटन को सेलेक्ट करें।

fastag-recharge

स्टेप-6 फास्टैग रिचार्ज अमाउंट एंटर करे

जैसे ही आपका गाड़ी नंबर वेरीफाई होगा, व्हीकल और बिल डिटेल्स स्क्रीन में दिखाई देगा। यहाँ कस्टमर यानि जिसके नाम गाड़ी है, उसका नाम और फास्टैग बैलेंस दिखाई देगा। अब आपको अपने फास्टैग में कितना पैसा रिचार्ज करना है, उस अमाउंट को एंटर करें। फिर Proceed to Pay बटन को सेलेक्ट कीजिये।

fastag-recharge

स्टेप-7 फास्टैग रिचार्ज करें

अब अगले स्टेप में आपसे अपना यूपीआई पिन एंटर करने के लिए कहा जायेगा। यहाँ अपना यूपीआई पिन एंटर करें। फिर वेरीफाई होने के बाद आपके गाड़ी का फास्टैग रिचार्ज हो जायेगा। इसका नोटिफिकेशन आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी आएगा। इसके अलावा फोनपे पर भी फास्टैग रिचार्ज का कन्फर्मेशन मैसेज देख सकते है।

स्टडी EBOOK डाउनलोड करें 

fastag-recharge

फास्टैग बैंक लिस्ट जिसे आप रिचार्ज कर सकते है –

Airtel Payments Bank IDFC FIRST Bank

Axis Bank Ltd Indusind Bank

Bank of Baroda Karur Vysya Bank

Canara Bank Kotak Mahindra Bank

City Union Bank Ltd Nagapur Nagarik Sahakari Bank

EQUITAS SMALL FINANCE BANK PAYTM Payments Bank

Federal Bank Punjab and Maharashtra Co-op Bank

फास्टैग रिचार्ज कैसे करें
फास्टैग रिचार्ज कैसे करें – allindiafreetest.com

FINO Payments Bank Punjab National Bank

HDFC Bank Saraswat Co-operative Bank

ICICI Bank South Indian Bank

State Bank of India Syndicate Bank

Union Bank of India Yes Bank Ltd

निष्कर्ष :-

फास्टैग रिचार्ज करने के लिए अपने मोबाइल में PhonPe एप्प को इनस्टॉल करना है। फिर रिचार्ज सेक्शन में जाकर Fastag Recharge को सेलेक्ट करना है। अब Add New Vehicle विकल्प को सेलेक्ट करके अपने गाड़ी का नंबर एंटर करना है। जैसे ही गाड़ी नंबर वेरीफाई होगा, गाड़ी और फास्टैग की डिटेल्स खुल जाएगी। यहाँ रिचार्ज अमाउंट सेलेक्ट करके प्रोसीड बटन को चुनें। अब अपना यूपीआई पिन एंटर करके फास्टैग को रिचार्ज कर सकते है।

1 thought on “फास्टैग रिचार्ज कैसे करें सिर्फ 2 मिनट में 2023 : सबसे आसान तरीका”

Comments are closed.