इसमें हम जानेंगे कि भौतिक विज्ञान किसे कहते हैं, भौतिक विज्ञान के जनक कौन हैं, भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न और भौतिक विज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल एवं उनके जवाब हिंदी में प्रकाशित किए रहे हैं जिन्हें आप पढ़ कर के अपने परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं यह प्रश्न निश्चित रूप से आपके परीक्षा में पूछे गए हैं और आगे भी पूछे जा सकते हैं.
भौतिक विज्ञान किसे कहते हैं –
भौतिक विज्ञान विज्ञान की ऐसी शाखा है जिसके अंतर्गत द्रव्य एवं उर्जा की परस्पर क्रियाओ का अध्ययन ही भौतिक विज्ञान है भौतिक विज्ञान के जनक गैलीलियो हैं.
भौतिक विज्ञान में वस्तुओं को मापने के लिए जिस यंत्र का उपयोग करते हैं उन्हें हम मात्रक कहते हैं.
मात्रक भी दो प्रकार के हो सकते हैं या होते हैं पहला है मूल मात्रक और दूसरा है व्युत्पन्न मात्रक.
मूल मात्रक ऐसे मात्रक होते हैं जिन्हें हम तोड़ नहीं सकते हैं अर्थात वह किसी और की सहायता से नहीं बताए जाते हैं उन्हें किसी अन्य मात्र की आवश्यकता नहीं होती है इसलिए उन्हें मूल मात्रक कहते हैं.
व्युत्पन्न मात्रक ऐसे मात्रक होते हैं जिन्हें हम दर्शाने के लिए मुख्य रूप से मूल मात्रक का सहायता लेते हैं अर्थात इनको हम मूल मात्रक के बिना व्यक्त नहीं कर सकते हैं इसलिए इन्हें व्युत्पन्न मात्रक कहते हैं.
प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है- दूरी का, आइए आगे इस प्रकार के प्रश्नों को हम आपके साथ साझा करते हैं.
भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग 1
Q. 1 ज्योति फ्लक्स किसका मात्रक है ? प्रश्न उत्तर
Answer :- ल्यूमेन का
Q.2 मनुष्य के आंख के रेटिना पर कौन सा प्रतिबिंब बनता है
Answer :- वास्तविक तथा उल्टा प्रतिबिंब
Q.3 ऐसी कौन सी तरंग है जो शून्य में संचरण नहीं कर सकती हैं
Answer :- ध्वनि तरंग
Q.4 धूप से बचने के लिए छाते में किस रंग का संयोजन किया जाता है.
Answer:- ऊपर सफेद तथा नीचे काला
Q.5 जब किसी वस्तु को दो समांतर समतल दर्पण के बीच में रखते हैं तो उस पर कितने प्रतिबिंब बन सकते हैं.
Answer :- अनंत
Q.6 मनुष्य कितने आवृत्ति की ध्वनि क्रम सुन सकता है.
Answer :- 20-20000Hz
Q.7 दूर की वस्तुओं को देखने के लिए किस प्रकार के यंत्र को प्रयोग में लाया जाता है.
Answer :- दूरदर्शी प्रकाशीय
Q.8 महासागरों में डूबी हुई वस्तुओं को देखने के लिए या उनका पता लगाने के लिए किस प्रकार के यंत्र का उपयोग किया जाता है.
Answer :- सोनार यंत्र
Q.9 कूलिज नलिका का प्रयोग किस किरणों को मुख्य रूप से उत्पन्न करने के लिए किया जाता है .
Answer :- एक्स किरणें
Q.10 वर्तमान समय में ताप का एस आई मात्रक क्या है.
Answer :- केल्विन
Q.11 जब हम किसी वस्तु को ठंडा करते हैं तो उनके अणुओ पर क्या प्रभाव पड़ता है.
Answer :- चाल घट जाती है
Q.12 वर्तमान समय में ऊष्मा का मात्रक प्रयोग किया जाता है.
Answer:- कैलोरी, जूल, किलोकैलोरी
Q.13 भौतिक विज्ञान के जनक
Answer :- गैलीलियो
Q.15 पराश्रव्य तरंगों को सबसे पहले किसने देखा
Answer :- सर गॉल्टन
Q.16 चावल को पकाने के लिए सबसे अधिक समय कहां पर लगेगा
Answer :- माउंट एवरेस्ट पर
Q.17 सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषण कौन करता है.
Answer :- हवाई जहाज उड़ान भरते समय
Q.18 गामा किरणों की खोज किसने की थी
Answer :- पॉल विलार्ड
Q.19 एक्स किरणों की खोज किसने की थी
Answer :- रौन्जन
Q.20 अवश्रव्य तरंगे कितने Hz की होती हैं जिन्हें हमारा काम नहीं सुन सकता है
Answer:- 20 Hz से नीचे
उम्मीद करते हैं आपको सभी प्रश्न पसंद आए होंगे आगे की प्रश्न हम जल्दी ही आप तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे अगर आप भी हमारे लिए कुछ लिखना चाहते हैं या हमसे प्रश्न करना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें
धन्यवाद !!! तमसो मा ज्योतिर्गमय
By Er. Ritesh Yadav