GK TEST QUESTION : जीके सभी परीक्षा में पूछा ही जाता है ऐसे में जरूरी है कि आपको General Knowledge पढ़ना चाहिए. इसमें GK TEST QUESTION के रूप में उन प्रश्नो को जोड़ा गया है परीक्षा में आ चुके हैं. क्योंकि इसे रटने से ज्यादा बेहतर होता है याद करना जो कभी ना भूले इसके लिये आप ट्रिक का प्रयोग भी कर सकते हैं।
40 GK TEST QUESTION | General Knowledge
जी के एक महत्वपूर्ण विषय है जिसकी सहायता से हम देश दुनिया के बारे में संक्षिप्त में जान सकते हैं जीके जनरल नॉलेज इस भाग में आप आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जीके (GK Test Question for Upcoming Exams) की तैयारी कर सकते हैं यहां पर प्रकाशित की गई थी के प्रश्न और उत्तर (GK Test Question and Answer ) पर आधारित होगी प्रश्नोत्तरी जीके क्विज के इस भाग में जीके से संबंधित सभी विषयों के प्रश्न एवं उनके उत्तर दिया गया है, इसमें कुछ ऐसे प्रश्न भी होंगे जो पहले आपकी परीक्षा में पूछे (25 GK TEST QUESTION) होंगे और कुछ ऐसे नहीं प्रश्न होंगे जिनके पूछे जाने की संभावनाएं बहुत अत्यधिक होंगी उनको शेयर किया गया है, यह सभी प्रश्न आपके आगामी प्रतियोगी परीक्षा SSC, CHSL, CSL, BANK, RAILWAY, GROUP D, NTPC, UPSC, UPSSSC और सभी एग्जाम के लिए उपयोगी है |
यह प्रश्न कहां पूछे जाएंगे _
यह प्रश्न सरकारी नौकरी की परीक्षा देने में पूछे जाएंगे जिसमें सामान्य ज्ञान एक अहम भूमिका निभाता है और आप इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पढ़ सकते हैं फ्री में |
तैयारी कैसे करें –
आपको रोजाना 1 से 2 घंटे जब भी समय मिले आपको हमारी वेबसाइट पर आ जाना है और रोजाना अपना रिवीजन करते रहना है | फ्री टेस्ट सीरीज (General Knowledge Question Answer) जरूर ज्वाइन करें इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा जो किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत जरूरी है |
क्या जीके प्रश्न सभी परीक्षा के लिए उपयोगी हैं –
हां जी बिल्कुल आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं आपके लिए बहुत ही उपयोगी है अगर आप तैयारी रोजाना करते हैं तो आप किसी भी परीक्षा में जवाब देने के काबिल रहेंगे |(GK TEST QUESTION) General Knowledge
क्या इन प्रश्नों को कोई भी पढ सकता है –
जी हां यह प्रश्न सभी के लिए उपयोगी है और आप तो जानते ही हैं पढ़ाई करने की कोई उम्र नहीं होती |
पढ़ाई में मन कैसे लगाएं –
आपको नौकरी क्यों करनी है यह आपके लिए जाना बेहद जरूरी है इसका एक ही मतलब है आपको अपने परिवार और भविष्य में होने वाली आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए करना आवश्यक है इसलिए आपको तैयारी करना बहुत जरूरी है अगर आप मन लगाकर करेंगे तभी आपका सिलेक्शन जल्दी होगा |
नकारात्मक विचार को कैसे दूर करें-
हर किसी के अंदर सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनों प्रकार के विचार होते है अगर आप सकारात्मक सोचते हैं तो वह कार्य जल्दी पूरा होता है, यदि आप नकारात्मक सोचते हैं तो वह कार्य कभी पूरा नहीं होता है इसलिए अपने आप को सकारात्मक रखें |
Q. 1 वास्तुकला की चारबाग शैली किसने पेश की
A) मुगल
B) मौर्य
C) गुप्त
D) मराठा
Answer : मुगल
Q. 2 “आर्य” शब्द निम्नलिखित में से किस को इंगित करता है
A) भाषा समूह को
B) श्रेष्ठ वंश को
C) नृजाति समूह को
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : श्रेष्ठ वंश को
Q. 3 वैदिक समाज की आधारभूत इकाई थी
A) कुल या कुटुंब
B) जन
C) ग्राम
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : कुल या कुटुंब
Q. 4 महायान बौद्ध धर्म में बोधिसत्व आलोकित ईश्वर को और किस अन्य नाम से जानते हैं
A) पद्यपाणि
B) वज्रपाणि
C) मैत्रेय
D) इनमें से कोई नहीं
(GK TEST QUESTION | General Knowledge)
Answer : पद्यपाणि
Q. 5 गौतम बुद्ध ने अपनी मृत्यु के उपरांत बौद्ध संघ के नेतृत्व के लिए किसे नामित किया था
A) महा कश्यप
B) आनंद
C) उपाली
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : इनमें से कोई नही
Q.6 कर्नाटक का तृतीय युद्ध किस संधि के फल स्वरुप समाप्त हुआ
A) पेरिस की संधि
B) एला सापेल की संधि
C) उपरोक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : पेरिस की संधि
Q. 7 यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया कहां स्थित है
A) वाराणसी
B) लखनऊ
C) कानपुर
D) पूर्वी सिंहभूम
Answer : पूर्वी सिंहभूम
Q. 8 ब्रूनी सुरीन, ओलंपियन एथलीट निम्नलिखित में से किस देश से संबंधित हैं
A) भारत
B) कनाडा
C) नेपाल
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : कनाडा
Q. 9 निम्नलिखित में से कौन सबसे प्राचीन वाद्य यंत्र है
A) तबला
B) गिटार
C) वीणा
D) सरोद
Answer : वीणा
Q. 10 उत्तरी मैदानों के निम्नलिखित क्षेत्र में कौन सबसे उपजाऊ है
A) तराई
B) भाबर
C) खादर
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : खादर
Q. 11 नौजवान भारत सभा के संस्थापक कौन थे
A) दादा भाई नौरोजी
B) भगत सिंह
C) चंद्रशेखर आजाद
D) मंगल पांडे
Answer : भगत सिंह
Q. 12 निम्न में से कौन सा संवैधानिक निकाय नहीं है
A) नीति आयोग
B) वित्त आयोग
C) चुनाव आयोग
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : नीति आयोग
Q. 13 किस प्रकार के उत्पादों के लिए CACP न्यूनतम समर्थन कीमत की सिफारिश करता है
A) कृषि उत्पाद
B) औद्योगिक उत्पाद
C) खाद्य उत्पाद
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : कृषि उत्पाद
Q. 14 ब्रूम एंड ग्रूम पुस्तक के सह लेखक हैं
A) किरण बेदी
B) शशि थरूर
C) नरेंद्र मोदी
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : किरण बेदी
Q. 15 भारत में एग्रो इकोलॉजिकल जोन की संख्या कितनी है
A) 20
B) 25
C) 10
D) 18
Answer : 20
Q. 16 विश्व का सबसे बड़ा महासागर है
A) प्रशांत महासागर
B) अरब सागर
C) हिंद महासागर
D) अटलांटिक महासागर
Answer : प्रशांत महासागर
Q. 17 निम्नलिखित में से किस पूर्व भारतीय राष्ट्रपति ने सबसे कम अवधि के गीत कार्य किया
A) डॉ राजेंद्र प्रसाद
B) नीलम यस रेडी
C) आर वेंकटरमन
D) फारूखीदिन अली अहमद
Answer : फारूखीदिन अली अहमद
Q. 18 भारत में इस्पात उत्पादन उद्योग को निम्नलिखित में से किस के आयात की अपेक्षा होती है
A) रॉक फास्फेट
B) शोरा
C) कोकिंग कोयला
D) उपर्युक्त सभी
Answer : कोकिंग कोयला
Q. 19 दक्षिण भारत का मैनचेस्टर है
A) मदुरई
B) चेन्नई
C) कोयंबटूर
D) कानपुर
Answer : कोयंबटूर
Q. 20 विकिरण की कारण प्रकृति की पुष्टि किससे की जाती है
A) विवर्तन
B) ध्रुवीकरण
C) प्रकाश विद्युत प्रभाव
D) व्यतिकरण
Answer : प्रकाश विद्युत प्रभाव
Q. 21 कंप्यूटर बंद होने पर…. कंटेंट्स या फाइल नष्ट हो जाते हैं
A) आउटपुट
B) इनपुट
C) मेमोरी
D) स्टोरेज
Answer : मेमोरी
Q. 22 फलीदार पौधों की जड़ों में उपस्थित गांठ में पाए जाने वाले नेत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु है
A) पराश्रयी
B) मृतोपजीवी
C) सहजीवी
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : सहजीवी
Q. 23 इनमें से कौनसा वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा में उत्तर पत्रक को जांचने के लिए प्रयुक्त होता है
A) OMR
B) OCR
C) MCR
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : OMR
Q. 24 मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी
A) सुष्मिता सेन
B) रीता फारिया
C) ऐश्वर्या राय
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : सुष्मिता सेन
Q. 25 शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्राप्त करने वाली पहली भारतीय भाषा कौन सी है
A) तमिल
B) कन्नड़
C) तेलुगू
D) मलयालम
Answer : तमिल
निष्कर्ष : इसमें अपने 25 GK Test Question Answer को जाना कुछ प्रश्न आगे मिलेंगे. पसंद आये तो इसे शेयर करें