Latest Current Affairs Today (आज के करंट अफेयर्स )
आज के करंट अफेयर्स (Current Affairs in Hindi) में हम 5 जुलाई के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स को अपडेट कर रहें हैं जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद माददगार साबित होगी | इस करंट अफेयर्स ( Current Affairs in Hindi ) में सभी प्रश्नो को Quiz या Question Answer के रूप में दिया गया हैं और उनसे जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु (Important Points) को कवर किया गया है |अगर आप PET की तैयारी कर रहें हैं या SSC, BANK, RAILWAY, JE, AE, UPSC, UPSSSC, PO and Others Examination in India सभी में करंट अफेयर्स से प्रश्न आते हैं |
जून के 50 महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मेकेदातु परियोजना पर रोक लगाने की बात कही है ?
A. उत्तर प्रदेश
B. तमिलनाडु
C. ओडिशा
D. हरियाणा
Answer : B. तमिलनाडु
महत्वपूर्ण बिंदु (Important Points)
हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालीन ने एक पत्र के माध्यम से अपील की कि कावेरी विवाद पर उच्च न्यायलय के अनुसार चलें और अभी इसपर रोक लगा दें.
Q. अभी हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोविड -19 कि रोकथाम के लिए टीका उत्सव 1.2 का उद्घाटन किया है ?
A. केरल
B. पंजाब
C. गोवा
D. इनमें से कोई नहीं
Answer : C. गोवा
महत्वपूर्ण बिंदु (Important Points)
Q. 4 जुलाई को किस देश ने अपना स्वतंत्रता दिवस मनाया है ?
A. अमेरिका
B. भारत
C. इटली
D. जर्मनी
Answer : A. अमेरिका
महत्वपूर्ण बिंदु (Important Points)
Q. अभी हाल ही में एशिया के सबसे बड़े हाई स्पीड ट्रैक का उद्घाटन किस शहर में हुआ है ?
A. लखनऊ
B. दिल्ली
C. वाराणसी
D. इंदौर
Answer : D. इंदौर
Q. IBM के पद से किसने स्तीफा दिया है ?
A. एस जयशंकर
B. कुमार अशोक
C. जिम वाइट हर्स्ट
D. इनमें से कोई नहीं
Answer : C. जिम वाइटहर्स्ट
Q. हाल ही में बालश्रमिक विद्या योजना किस राज्य सरकार ने शुरू की है ?
A. उत्तर प्रदेश
B. उत्तराखंड
C. बिहार
D. झारखण्ड
Answer : À. उत्तर प्रदेश
Q.हाल ही में हुपर इंस्टाग्राम रिच की लिस्ट में कौन top पर रहें है ?
A. विराट कोहली
B. सचिन तेंदुलकर
C. महेंद्र सिंह धोनी
D. इनमें से कोई नहीं
Answer : A. विराट कोहली