allindiafreetest.com : Sarkari Naukri Latest Jobs Online Form Study notes & Sarkari Results 2024

Welcome to india's No.1 Education Portal Website

How to Update Mobile Number in Aadhar 2023 | आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करें

How to Update Mobile Number in Aadhar : यदि आप भी अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं तो किस प्रकार यह प्रक्रिया कर सकते हैं (Aadhar Card me Mobile Number Change Kaise kare, Mobile Number Update in Aadhar Card New Update, How to Online Update Mobile Number in Aadhar Card) इसके बारे में पूरी जानकारी इस लेख में दी गयी है।

इस लेख के माध्यम से घर बैठे आप अपने आधारकार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं इसके लिये आपको किसी साइबर कैफे पर जानें की आवश्यकता नहीं है। इसे आप अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप की मदद से कर सकते हैं। आईये जानते हैं आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर कैसे जोड़े अथवा 2023 में आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें (Update Mobile Number in Aadhar Card)।

 

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

How to Update Mobile Number in Aadhar

आधार कार्ड आज के समय में एक जरूरी डाक्यूमेंट्स हो गया है. बैंक या कोई भी सेवा सभी जगह आधारकार्ड और पेनकार्ड माँगा ही जाता है। लेकिन इसमें हम आधार कार्ड के बारे में जानकारी साझा कर रहे हैं। अब आप जानेंगे कि How to Update Mobile Number in Aadhar (आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर कैसे अपडेट करेंगे)। इसके लिये कुछ जरूरी स्टेप को फॉलो करना होगा।फिर आप घर बैठे बहुत ही आसानी से अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर पाएंगे।

प्रिय उम्मीदवार अपने मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट (uidai.gov.in) पर जाना होगा यहां आप ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर पाएंगे. अक्सर अधिक लोगों को इसके बारे में जानकारी ही नहीं होती है कि घर बैठे अपने फोन से मोबाइल नं. को आधार कार्ड से लिंक कैसे करना है और इसके लिये वो यहां वहां घूमते रहते हैं लेकिन अब आपको समस्या नहीं होगी हम पूरी जानकरी दें रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022-23

अगर आप चाहते हैं कि भविष्य में आधार कार्ड में संसोधन, पेनकार्ड में अपडेट, बैंक और करियर से जुड़ी आने वाली जानकरी से अपडेट होते रहे तो आपसे अनुरोध हैं कि आप हमारे टेलीग्राम चैनल JOIN TELEGRAM से जुड़े।

 

Update Mobile Number in Aadhar
    How to Update Mobile Number in Aadhar

Update Mobile Number in Aadhar Card Overview

Aadhar Card me Mobile Number Change Kaise kare (How to Online Update Mobile Number in Aadhar)

 आर्टिकल के बारे में  How to Update Mobile Number in Aadhar
 संसोधन (अपडेट)  Adhar Card (आधार कार्ड)
 Official Website  uidai.gov.in
 प्रक्रिया (Mode)  Online
 Charges (शुल्क)  ₹50/-
 Telegram   Click Here
 allindiafreetest.com  Click Here
 YouTube Channel   Subscribe Us

 

Aadhaar Card Mobile Number Update Step by Step

यदि आपका Adhar Card मोबाइल नंबर से नहीं जुड़ा है तो इस स्टेप को फॉलो करके अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को जोड़ सकते हैं। आप चाहें तो इसके लिये साइबर कैफे की मदत लें सकते हैं।

स्टेप 1

सबसे पहले आधार कार्ड अपडेट करने के लिये UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। (Update mobile number in adhar 2023)

स्टेप 2

इसके बाद आप जिस फोन नंबर (मोबाइल नम्बर) को अपडेट करना चाहते हैं, उसे दर्ज करने के बाद में कैप्चा टाइप करें।

स्टेप 3

अब Send OTP” चुनें इसके बाद आपके मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी UIDAI की तरफ से भेजा गया होगा उस (OTP) को डालें।

स्टेप 4

अब “Submit OTP and Proceed” का चयन कर आगे बढ़े।

आपकी स्क्रीन पर “Online Aadhaar Services” लेबल वाला एक ड्रॉप-डाउन चयन दिखाई देगा. जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं, उस पर क्लिक कर सकते हैं।

स्टेप 5

मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए उस विकल्प को चुनकर फिर उपयुक्त जानकारी भरें।

स्टेप 6

मोबाइल नंबर डालने के बाद एक नया पेज open होगा जिसमें कैप्चा कोड भरें अब ओटीपी भरें और “Save and Proceed” पर क्लिक करें। ऑनलाइन अपॉइंटमेंट मिलेगा इसे निकटतम आधार केंद्र पर जाकर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं या मोबाइल से करें।

इसप्रकार 90 दिनों के अंदर आपका वर्तमान मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा।

 

इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री कुसुम योजना 2033 

निष्कर्ष : इस आर्टिकल में अपने जाना की आधार कार्ड में मोबाइल नं कैसे अपडेट करें (How to Update Mobile Number in Aadhar)। अब आपके कुछ सवाल के जवाब नीचे हैं.

 

FAQs :

क्या आधार कार्ड में मोबाइल नं. बदल सकते हैं?

हाँ, आप किसी रजिस्टर्ड आधार केंद्र या साइबर कैफे या मोबाइल फोन की मदत से इसमें बदलाव कर सकते हैं इसके लिये ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और ₹50 शुल्क देकर करना होगा।

 

क्या नया आधार कार्ड बन सकता है?

हाँ, आप यदि पहले आधारकार्ड नहीं बनवाये हैं तो नया आधार कार्ड बनवाने के लिये aply कर सकते हैं।

 

क्या बच्चों का आधारकार्ड बन सकता है ?

हाँ, अपने नज़दीकी आधार केंद्र की सहायता से या घर पर रहकर UIDAI की वेबसाइट पर फॉर्म भरें और कुछ दिन के बाद आपके घर पर ही यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

 

क्या आधार कार्ड में अपना पता बदल सकते हैं?

हाँ, आधार कार्ड में आप अपना पता आसानी से बदल सकते हैं इसके लिये ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

 

क्या आधार कार्ड में मोबाइल नं. बदलना जरूरी है?

जी हाँ, यही आपका आधार मोबाइल नं. से लिंक नहीं हैं या पुराना नं. बंद हो गया हैं तो इसे अपडेट कर लेवें अन्यथा जब भी आपको otp चाहिए होगी आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं।

 

इसे भी पढ़ें – मोबाइल से पेनकार्ड कैसे बनाए

 

नई अपडेट पाने के लिये आपसे अनुरोध है हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े।

1 thought on “How to Update Mobile Number in Aadhar 2023 | आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करें”

Comments are closed.