allindiafreetest.com : Sarkari Naukri Latest Jobs Online Form Study notes & Sarkari Results 2024

Welcome to india's No.1 Education Portal Website

बैंक ऑफ बड़ौदा से क्रेडिट कार्ड कैसे लें – bank of baroda se credit card kaise le

bank of baroda se credit card kaise le : इस लेख में हम आपको बैंक ऑफ बड़ोदा से क्रेडिट कार्ड कैसे लें के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहें हैं। यदि आप बैंक ऑफ बड़ोदा के खाता धारक हैं और अपना क्रेडिट कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं तो जरूरी है इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

बैंक ऑफ बड़ौदा से क्रेडिट कार्ड कैसे लें – bank of baroda se credit card kaise le

बैंक ऑफ बड़ोदा क्रेडिट कार्ड के अनेकों लाभ है। जैसे कि टिकट बुकिंग, शॉपिंग, ट्रैवलिंग व कैश न होने की स्थिति में क्रेडिट कार्ड द्वारा पेमेंट जिसका बिल महीने के अंत में भरना होता है, इत्यादि। इसलिए बैंक ऑफ बड़ोदा क्रेडिट कार्ड आपके पास जरूर होना चाहिए। लेकिन अधिकांश अकाउंट होल्डर्स को क्रेडिट कार्ड बनाने की जानकारी नहीं होती है।

BOB क्रेडिट कार्ड बनाना बहुत आसान है। आप घर बैठे ऑनलाइन ही क्रेडिट कार्ड के लिये अप्लाई कर सकते हैं । लेकिन ज्यादातर खाताधारक को इसकी सही प्रक्रिया नहीं मालूम होती है। लेकिन घबरायें नहीं आज हम आपको बतायेंगे कि आप बैंक ऑफ बड़ोदा से क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं। इसके लिये जानेंगे कि बैंक ऑफ बड़ोदा में क्रेडिट कार्ड लेने के आवश्यक डाक्यूमेंट्स, एलिजिबिलिटि क्या है? तो चलिए शुरू करते है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें ?

बैंक ऑफ बड़ोदा क्रेडिट कार्ड के फायदे

बैंक ऑफ बड़ोदा का क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये ?

स्टेप-1 BOB Financial ओपन कीजिये

BOB Financial बैंक ऑफ बड़ोदा द्वारा क्रेडिट कार्ड के लिए अलग से साइट लिंक प्रोवाइड किया गया है जिसके द्वारा आप बैंक ऑफ बड़ोदा क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सबसे पहले आपको BOB Financial अपने ब्राउज़र पर सर्च कर ऑफिशियल वेबसाइट पर जो चित्र में दिखाई गई है पर पहुँच जाना है।

स्टेप-2 apply now बटन को चुनें

इस साइट को ओपन करने के बाद आपको बहुत से बैंक ऑफ बड़ोदा के क्रेडिट कार्ड दिखाई देंगे। आपको know more बटन को सेलेक्ट करके क्रेडिट कार्ड के फीचर्स जान सकते है। इसके बाद अपने लिए फिट बैठने वाले क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए अब आपको apply now को सेलेक्ट करना है।

इन्हें भी पढ़े…. आधार कार्ड से पैसा कैसे निकालें 

स्टेप-3 अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें

Apply now पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, लास्ट नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ, पेन कार्ड नंबर, पिन कोड इत्यादि डिटेल्स भरनी है और टर्म एंड कंडिशन एग्री करना है। इसके बाद Generate OTP पर क्लिक करना है।

स्टेप-4 ओटीपी कोड वेरीफाई करें

अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP कोड आएगी। इसे निर्धारित बॉक्स में आपको एंटर करना है और Verify OTP पर क्लिक करना है।

स्टेप-5 व्यवसाय और वार्षिक आय भरें

अब आपके सामने let’s get verified नामक पेज़ ओपन होगा जिसमें आपको अपने ओक्युपेशन डिटेल्स डालनी है जैसे कि आप self-employed है या salaried और आपकी सालाना आय और अपनी बैंक डिटेल्स डालनी है।

खोया पैनकार्ड डाउनलोड करने का आसान तरीका | How to Download Pan Card Online 2023

जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट कैसे खोले 2023 | zero balance bank account kaise khole

HDFC Car Insurance | Best Bajaj Car Insurance 2023?

स्टेप-6 व्यवसाय की डिटेल्स एंटर करें

अब आपको अपना एंप्लॉयमेंट स्टेटस प्रदान करना है, जिसमें कंपनी नेम, वर्क एड्रेस आदि डिटेल्स को डालना है और Continue बता को सेलेक्ट करना है।

बैंक ऑफ बड़ौदा से क्रेडिट कार्ड कैसे लें - bank of baroda se credit card kaise le
bank of baroda se credit card kaise le

स्टेप-7 क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट कीजिये

इसके बाद आपको कांग्रेचुलेशन करके कार्ड शो होगा जिसके साथ कार्ड लिमिट शो होगी और नीचे आपको कार्ड के बेनिफिट वगैरह शो होंगे। एक से अधिक कार्ड शो होता है, तो आप अपने लिए उपयुक्त कार्ड को सिलेक्ट करके Continue बटन को सेलेक्ट करना है।

स्टेप-8 अतिरिक्त जानकारी भरें

Continue पर क्लिक करने के बाद अब आपसे एडिशनल डिटेल्स मांगी जाएंगी जैसे – मैरिज स्टेटस, अल्टरनेट मोबाइल नंबर, मदर नेम, फादर नेम इत्यादि डिटेल्स को डालना है और Proceed पर क्लिक करना है।

इन्हें भी पढ़े…..  फास्टैग रिचार्ज कैसे करें 2 मिनट में 

स्टेप-9 क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करें

अब अगर आप अपनी फैमिली के लिए भी कार्ड मंगवाना चाहते हैं, तो यस पे क्लिक कीजिये। नहीं तो no बटन को सेलेक्ट कीजिये। इन कार्ड के लिए आपका कोई एक्स्ट्रा कॉस्ट नहीं लगता है।

स्टेप-10 एप्लीकेशन सबमिट करें

अब अगर आपको डायरेक्ट बेनिफिट DBT की चाहिए तो Yes करके अपनी एड्रेस भरें अन्यथा No को सेलेक्ट करें। अब आपको नीचे पूछा जाता है, कि क्या आपको किसी ने सहायता किया है, जिसमें आपको no पर क्लिक कर देना है और सबमिट बटन को सेलेक्ट करना है।

स्टेप-11 डॉक्यूमेंट अपलोड करें

सबमिट पर क्लिक करने के बाद अब आपसे डाक्यूमेंट्स के प्रूफस मांगे जाएंगे। जिसमें फोटो, आईडेंटिटी प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ। ये सभी प्रूफ आपको अपलोड करके Submit & Proceeds पर क्लिक कर देना है।

स्टेप-12 टर्म एंड कंडीशन एक्सेप्ट करे

इसके बाद आपके सामने बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड उपयोग करने के कुछ टर्म एंड कंडीशन आएगी। जिन्हें एग्री कर आपको accept के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप-13 आधार KYC पूरा करें

इसके बाद आपके आधार कार्ड पर OTP भेजकर KYC को कंप्लीट कर लेना है। जिसके बाद आपको नये स्क्रीन पर रिडायरेक्ट कर दिया जाता है। जहां पर आपको दिखा दिया जाता है कि युअर एप्लीकेशन हस बीन सबमिटेड सक्सेसफुली और आपको एप्लीकेशन नंबर दिया जाता है। जिसके द्वारा आप अपने क्रेडिट कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं कि वह कब तक आपके पास पहुंचेगा। ज्यादातर यह 3 से 4 हफ्ते में आपके दिये गए पते पर क्रेडिट कार्ड पहुंचा दिया जाता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें ?(bank of baroda se credit card kaise le)

स्टेप-1 अपने ब्राउज़र पर आपको BOB Financial सर्च करना है, जिसमें आपको Track Application Status का ऑप्शन शो होगा। जिस पर आपको क्लिक कर देना है।

स्टेप-2 अब आपको क्रेडिट कार्ड की ऑनलाइन सभी डिटेल्स सबमिट होने पर लास्ट में एप्लिकेशन नंबर दिया गया था उसे डालना है। आप पैन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर भी डाल सकते हैं जिसके बाद आपको get details पर क्लिक करना है। अब आपको आपके बैंक ऑफ बड़ोदा क्रेडिट कार्ड का एप्लिकेशन स्टेटस शो हो जाएगा।

बैंक ऑफ बड़ोदा क्रेडिट कार्ड के फायदे (bank of baroda se credit card kaise le)

आप अपने परिवार के सदस्य के लिए आजीवन एड ओन कार्ड अपने क्रेडिट कार्ड के साथ ले सकते हैं।

अपने बैंक ऑफ बड़ोदा क्रेडिट कार्ड से आप बीमा कवरेज करा अपने परिवार के लिए वीत्तिय सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं वह भी मुफ्त में।

बैंक ऑफ बड़ोदा क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी से कड़ी सुरक्षा सुरक्षा देता है क्योंकि क्रेडिट कार्ड में सुरक्षा चिप लगाई जाती है।

बैंक ऑफ बड़ोदा क्रेडिट कार्ड पर 50 दिनों तक की लिमिट दी जाती है यानि 50 दिनों तक बिना ब्याज क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं और बिल 50 दिनों में कभी भी भर सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ोदा क्रेडिट कार्ड से आप इंस्टेंट पेमेंट कर सकते हैं जैसे बिजली का बिलबिल, इत्यादि बड़ी ही आसानी से आप घर बैठे कर सकते हैं।

अगर आप क्रेडिट कार्ड की सालाना तय राशि से ज्यादा खर्च करते हैं तो आपके क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस माफ़ की जाती है पर ध्यान रहे अपने क्रेडिट कार्ड बिल का समयनुसार भुगतान जरूर करें।

FAQs :बैंक ऑफ बड़ौदा से क्रेडिट कार्ड कैसे लें (

बैंक ऑफ बड़ोदा क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए ?

आपकी फोटो

पहचान पत्र :- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इनमें से कोई एक आईडी होना चाहिए।

ऐड्रेस प्रूफ :- आधार कार्ड, पासपोर्ट, पिछले दो-तीन महीने का यूटिलिटी बिल या कोई अन्य सरकारी डाक्यूमेंट्स जो आपके पते को सुनिश्चित करे।

इनकम प्रूफ :- पिछले दो से तीन महीनों की बैंक की स्टेटमेंट, अपने कारोबार के पिछले दो-तीन महीनों का हिसाब-किताब, या आपकी पिछले कुछ महीनों की सैलरी स्लिप।

बैंक ऑफ बड़ोदा क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबिलिटि क्या है ?

बैंक ऑफ बड़ोदा में क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपकी उम्र 18 से अधिक व 65 से कम होनी चाहिए व आपकी एक अच्छी-खासी मासिक आय होनी चाहिए। व्यक्ति self-employed या salaried होना चाहिए। easy card के लिए वार्षिक आय 3 लाख, सेलेक्टड कार्ड के लिए 4.8 लाख और premium कार्ड के लिए 7.2 लाख की वार्षिक आय होनी चाहिए।

क्या बैंक ऑफ बड़ोदा क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान न करने पर बैंक कार्ड को ब्लॉक कर देता है ?

अगर आप बैंक ऑफ बड़ोदा क्रेडिट कार्ड के पिछले दो महीने का बिल नहीं भरते है तभी बैंक द्वारा आपका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक किया जाता है। इसलिए तय सीमा पर अपना क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान करे और आपका ब्याज नहीं लगता। लेकिन अगर आप तय तारीक से अधिक समय बाद बिल भरेंगे तो आपको ब्याज देना होगा जिसकी ब्याज दर भी अधिक होती है।

सारांश (Conclusion)

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि बैंक ऑफ बड़ोदा में क्रेडिट कार्ड कैसे लें सकते हैं। यदि आपको इस आर्टिकल में कोई जानकारी समझ नहीं आई हो या आप बड़ोदा बैंक संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिखें, हम आपके कमेंट का रिप्लाई फास्ट करने की कोशिश करेंगे।

उम्मीद है यह आर्टिकल बैंक ऑफ बड़ोदा में क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये अच्छा लगा होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर से जरूर करें। जिससे उन्हें बैंक ऑफ बड़ोदा में क्रेडिट कार्ड लेने में किसी प्रकार की दिक्कत ना आए। इस वेबसाइट पर आप बैंकिंग से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। यदि स्टडी मटेरियल, बैंकिंग, इंटरनेट, योजना, निबंध, बायोग्राफी की जानकारी चाहिए तो गुगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – allindiafreetest.com धन्यवाद !