swatantrata diwas par bhashan : यदि आप 15 अगस्त पर भाषण हिंदी में देने की सोच रहें है तो हम यहां आपको टिप्स दें रहें है इस तरह आप भी शानदर भाषण (Independence Day Speech Top Tips in hindi) दें सकते है।
swatantrata diwas par bhashan | 15 अगस्त पर भाषण
Independence Day Speech Top Tips : जैसा कि आप सभी जानते है कि 15 अगस्त को पुरे देश में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन प्रधानमंत्री लालकिले पर तिरंगा झंडा फहराते है और देश को सम्बोधित करते है। वही छोटे बड़े सभी कॉलेजों और स्कूलों में भी स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। ऐसे में कुछ अध्यापक एवं स्टूडेंट्स 15 अगस्त पर भाषण (swatantrata diwas par bhashan) देतें है।
इस लेख में हम स्टूडेंट्स का खास ख्याल रखकर 15 अगस्त पर भाषण हिंदी में दें रहें है जिन्हें आप दोहरा कर तैयार कर सकते है। इन भाषण को देतें समय आप बिल्कुल घबराये नहीं बहुत आसान है यह भाषण। इसमें आपको शब्दों को याद रखना है उन्हीं शब्दों पर बोलना है। भाषण 4-5 बार जरूर देख लें इससे आपको भली भांति याद हो जायेगा।
यह भाषण इस प्रकार तैयार किया गया है इसमें आप 15 अगस्त पर भाषण (swatantrata diwas par bhashan) भी दें देंगे और कुछ लाइने आप बोलकर सबको गर्वान्वित कर सकते हैं। इसमें स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाते है इसके बारे में भी आप लोगों को बता सकते है। तो आईये अब आपको बताते है कि 15 अगस्त पर भाषण कैसे दें बेस्ट टिप्स (swatantrata diwas par bhashan ki tips)।
swatantrata diwas par bhashan | 15 अगस्त पर भाषण हिंदी में
स्वतंत्रता दिवस पर भाषण 01: रेस्पेक्टेड टीचर, भाइयों, बहनों, मित्रगण एवं उपस्थित अतिथिगण…. मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें देकर अपने भाषण की शुरुआत करना चाहूंगा/चाहूंगी। आज हम स्वतंत्रता दिवस मना रहें है क्योंकि 15 अगस्त 1947 से पहले हम अंग्रेजों के गुलाम थे। हमें आजादी दिलाने के लिये अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजों से कठिन लड़ाई लड़ी। हम आजाद है इसके लिये हमारे सेनानियों एवं क्रन्तिकारियों को बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान दिया।
हम उन सभी क्रन्तिकारियों एवं सेनानियों का सम्मान करते है जिन्होंने बड़ी कठिन परिस्थितियों में अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी। महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल, लाला लाजपत राय, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, अस्फाक उल्ला खां, रोशन सिंह, राजेंद्र लहिड़ी, बटुकेश्वर दत्त, सुभाष चन्द्र बोस, सरोजनी नायडू और सभी लोगों का आदर करते है। अंत में आप सभी से गुजारिश है कि आप हमेंशा इनका सम्मान करें और आपस में भाई चारा बनाये रखें। जय हिन्द…!!
इसे भी पढ़ें... महात्मा गांधी की जीवनी
स्वतंत्रता दिवस पर भाषण 02 : प्यारे भाइयों, बहनों, सम्मानित गुरुजनों एवं उपस्थित देशवासियों… आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामनायें एवं बधाईयाँ। आज हम आजादी का 77वां दिवस मनाने के लिये एकत्रित हुए है हमें आशा है आप हमारे भाषण को ध्यानपूर्वक सुनेंगे और देश की आजादी के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रन्तिकारियों को सम्मान देंगे।
आज का दिन हमारे पूर्वजों की वीरता और देश के लिये बलिदान को याद करने का दिन है। अंग्रेजों के गुलामी से आजाद कराने के लिये महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, सरदार पटेल, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चन्द्र बोस जैसे अनेक सेनानियों ने लड़ाई लड़ी। हम उन सभी सेनानियों को सम्मान देतें है। बिना किसी भेद भाव, जाति के लोगों ने अपना सहयोग दिया। आज हमे शपथ लेनी होगी हम आपस में भाई चारा बनाये रखेंगे। आपके दिए गए बलिदानों को हम यूहीं याद करते रहेंगे। इसी के साथ मैं अपनी बातों को विराम देता हु। जय हिंद जय भारत!!
Independence Day Speech Top Tips
- भाषण देने के लिये swatantrata diwas par bhashan टाइटल पर आधारित लेख allindiafreetest.com पर पूरा पढ़े।
- भाषण देने से पहले आप चार या पांच बार पूरा भाषण पढ़े और याद कर लेवें जिससे भाषण देतें समय कोई कठिनाई ना हो।
- भाषण में आप अधिक फैक्ट का ध्यान रखें जिससे लोग आपकी बातों को ध्यान पूर्वक सुने और जुड़े रहें।
- स्पीच में स्वतंत्रता सेनानियों, जैसे गांधी जी, नेहरू जी, भगत सिंह, चन्द्र शेखर आजाद, सुभाष चन्द्र बोस, सरदार पटेल आदि का नाम जरूर लेवें।
- भाषण देने से पूर्व उससे सम्बन्धित तथ्यों के इतिहास को देखें जैसे date और घटना से संबंधित व्यक्ति। जिससे आप गलत भाषण देने से बच सकते है और अपना मजाक भी बनने से बच सकते है।
- भाषण छोटा से छोटा दें और उसमें कोशिश करें ज्यादा महत्वपूर्ण बातों को रखें।
निष्कर्ष :- इस लेख में आपने जाना “swatantrata diwas par bhashan”, “15 अगस्त पर भाषण हिंदी में” के बारे में। आजादी के इस दिवस पर हम आप सभी को allindiafreetest.com वेबसाइट की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें देतें है। और आशा करते है इस लेख को आप अन्य लोगों के साथ शेयर करेंगे।
इन्हें भी पढ़े.....
- पराक्रम दिवस पर निबंध, भाषण
- सुभाष चन्द्र बोस पर भाषण
- सुभाष चन्द्र बोस के विचार
- स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नारे
- इंदिरा गांधी का जीवन परिचय
- मुलायम सिंह यादव का जीवन परिचय
- नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय
- दिलीप कुमार का जीवन परिचय