allindiafreetest.com : Sarkari Naukri Latest Jobs Online Form Study notes & Sarkari Results 2024

Welcome to india's No.1 Education Portal Website

updeled Registration 2023 Online form | जानें बीटीसी रजिस्ट्रेशन कैसे करें direct link

updeled registration 2023 online form : बीटीसी 2023-24  सत्र के लिये आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है। यदि आप बीटीसी कोर्स के लिये ऑनलाइन आवेदन नहीं किये है तो कर लेवें क्योंकि 21 अगस्त के बाद नहीं कर पाएंगे आवेदन। बीटीसी के लिये आवेदन कैसे करना है इसका पूरा प्रोसेस स्टेप by स्टेप नीचे बताया गया है। इसे follow करके आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Updeled Registration 2023 Online Form

बीटीसी में एडमिशन लेने के लिये आपको कुछ स्टेप्स follow करने होंगे जैसे आपके पास 10वीं, 12वीं के साथ ग्रेजुएशन की मार्कशीट भी होनी अनिवार्य है। आवेदन करते समय आप इन बातों का ध्यान रखें कि आवेदन फॉर्म में कही गलती ना हो या गलत जानकारी ना भर दें अन्यथा आप इसे करेक्शन के लिये भी नहीं भेज सकते हैं।

आपको बता दें कि Updeled Registration 2023 Online Form भरने के लिये बोर्ड ने आवेदन की अंतिम तिथि में कई बार संसोधन किये है। अब अंतिम तिथि 21 अगस्त 2023 तय की गयी है। यदि अपने फॉर्म नहीं भरा हैं और बीटीसी के लिये इच्छुक है तो आप इसे भर सकते है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि डीएलएड प्रशिक्षण परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश ने बीटीसी डीएलएड के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 21अगस्त 2023 निर्धारित की है. शाम 6 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

Updeled Registration

2023 Online Form

 

Last Date

21 August 2023

 

Deled form 2023 Registration 
Fees Payment Click Here
Home Page Click Here
Telegram Group Join Here

updeled Registration 2023 Online form | जानें बीटीसी रजिस्ट्रेशन कैसे करें direct link
updeled Registration 2023 Online form

Updeled Registration 2023 Online Form कैसे भरें

  • सबसे पहले बीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाना होगा. जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है।
  • अब होमपेज पर UP BTC DELED Admission Form 2023 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब रजिस्ट्रेशन के लिये क्लिक करना होगा।
  • अपनी पूरी जानकारी जो जरूरी है जैसे 10वीं,12वीं और ग्रेजुएशन की डिटेल्स, email, नाम, जन्म तिथी, पता आदि।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
  • अब आखिरी में इसे प्रिंट कर लें.

Updeled Registration 2023 ऑनलाइन आवेदन शुल्क

  • सामान्य वर्ग – 600 रुपये
  • ओबीसी वर्ग (OBC) – 600 रुपये
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग – 400 रुपये
  • विकलांग वर्ग – 100 रुपये

निष्कर्ष :- Updeled Registration 2023 Online Form के बारे में जानकारी पसंद आयी होगी इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।