Preliminary Eligibility Test परीक्षा को लेकर बड़ा बदलाव अब परीक्षा कब होगी ? क्या परीक्षा रद्द होगी ? Admit Card कब आएगा ? सबकी जानकरी यहां मिलेगी गौर से पढ़ें.
UPSSSC PET Exam 2021 Date Extended- Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission – उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा exam date को लेकर बदलाव किया गया है।
UPSSSC PET Exam 2021 Date Change
यह परीक्षा 20 अगस्त 2021 को होनी थी जिसको लेकर छात्रों ने उच्च न्यायलय में अपील भी की थी कि परीक्षा से बहुत से ऐसे छात्र वंचित हो गए हैं जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान शहर से गाँव में जाकर रहना शुरू किया था और इंटरनेट ठीक से ना चलने के वजह से और सूचना ना मिलने कि वजह से फॉर्म ना भर सके उन्हें मौका मिलना चाहिए. हालांकि अभी इसपर आयोग ने कोई विचार नहीं दिया है परन्तु upsssc की आधिकारिक वेबसाइट पर exam date को लेकर एक बड़ा बदलाव किया गया है।
UPSSSC PET 2021 New Exam Date
फिलहाल Exam date को 20 अगस्त से बढ़ा कर 24 अगस्त किया गया है जो कि upsssc कि तरफ से बड़ा बदलाव नजर आया है। इससे पहले से तैयारी कर रहें लाखों छात्रों के चेहरे पर ख़ुशी नजर आई है कि उन्हें 4 दिन अधिक समय मिला है. परन्तु upsssc इसपर क्या बदलाव करेगी, क्या परीक्षा रद्द होगी या परीक्षा होगी फिलहाल इसी बात की पुष्टि हो पायी है की UPSSSC PET Exam New Date 24 अगस्त 2021 है। अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर check कर सकते हैं।
Notification download करें।