allindiafreetest.com : Sarkari Naukri Latest Jobs Online Form Study notes & Sarkari Results 2024

Welcome to india's No.1 Education Portal Website

क्या UPTET 2021 Exam Cancelled फिर से होगा | UPTET परीक्षा कैंसिल होगी? जानिए लाखों छात्रों ने क्या कहा

UPTET 2021 Exam Cancelled : हेलो दोस्तों आपको बता दें कि UPTET परीक्षा 2021 का आयोजन 28 नवम्बर 2021 को किया गया था लेकिन पेपर लीक होने के वजह से परीक्षा निरस्त करनी पड़ी। एक बार फिर से UPTET 2021 Exam Cancelled करने को लेकर मांग की जा रही है क्योंकि इस बार यूपीटेट परीक्षा में बहुत कड़े नियम का पालन देने को मिला। वही कहीं कहीं UPTET Exam Centre List 2021 पर बच्चों को इंट्री नहीं मिली तो ऐसे में सेंटर वालों का कहना है कि बच्चे बोर्ड द्वारा निर्धारित समय से देरी से आये तो कुछ बच्चों के मार्कशीट ओरिजिनल नहीं थे और कहीं कहीं बच्चों के इंटरनेट से प्राप्त की गयी मार्कशीट पर उनके शिक्षण संस्थान प्राचार्य या सम्बद्ध अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं थे हालांकि UPTET 2021 Exam में शामिल होने वाले बच्चों का कहना है कि उन्हें सेंटर पर समय से पहुंचने के वावजूद इंट्री नहीं दी गयी।

UPTET 2021 Exam Cancelled होना चाहिए?

UPTET 2021 Exam Cancelled को लेकर छात्र हर जगह विरोध कर रहे हैं और अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर लगातार विरोध कर रहे हैं। हालांकि इससे यह तय बिल्कुल भी नहीं किया जा सकता कि परीक्षा निरस्त की जानी चाहिए या नहीं।

आपको बता दें कि UPTET 2021 Exam Cancelled करने के और भी वजह है जिनको मानते हुए परीक्षा को निरस्त करना चाहिए परन्तु अभी तक किसी भी प्रकार का notic नहीं आया है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

UPTET 2021 Exam Cancelled

का पेपर 23 जनवरी 2022 को पुनः कराया गया है लेकिन इस बार पेपर में अधिकतर प्रश्न वर्ष 2017 के पेपर से देखने को मिले इसमें लगभग 60+ प्रश्न सिर्फ वर्ष 2021 के पेपर से देखने को मिले इस लिए भी छात्र भारी संख्या में इसका विरोध कर रहें है कि पुनः UPTET 2021 Exam Cancelled किया जाएं परन्तु आपको बता दें कि UPTET Answer Key 2021 ऑफिसियल वेबसाइट पर आ गया है लेकिन आप अगर देखना चाहते है तो ऐसे आपको अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और date of birth को भरना होगा या डायरेक्ट हमारे वेबसाइट पर नीचे लिंक पर click करके UPTET Answer Key 2022 डाउनलोड कर सकते है।

 

UPTET 2021 Exam Cancelled नहीं होने की उम्मीद इसलिए परेशान न हो अपनी तैयारी करें।

इन्हें भी पढ़ें…

CTET 2021 Answer Key जारी हो गया है ऊपर लिंक पर जाकर देख लेवें.

 

UPTET 2022 Syllabus : UPTET में यहां से पूछे जाते है सवाल

विषय (Subject) अंक (Makrs)
बाल मनोविज्ञान (Psychology) 30
हिन्दी (Hindi) 30
संस्कृत /अंग्रेजी /उर्दू 30
गणित (Math) 30
पर्यावरण (Environment) 30
कुल अंक  150

UPTET Answer Key Objections

यूपीटेट परीक्षा में इन प्रश्नो को लेकर है बवाल UPTET Answer Key Objections के लिए निर्धारित समय के अन्दर अपने प्रश्नो को लेकर UPTET Answer Key Objections फॉर्म जरूर भरें अन्यथा आप फेल भी हो सकते है।

UPTET 2021 Exam Cancelled

 

यदि UPTET परीक्षा में आपके प्रश्न के उत्तर सही है और आपको नंबर नहीं मिला है तो आप जरूर फॉर्म भरें, माना जा रहा है कि 3-4 अंक सभी को मिल सकते है जिससे वो पास भी हो सकते हैं।

UPTET परीक्षा में विवादित प्रश्न देखें (सम्भावना)

आपको बता दें कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जारी एक नोटिस के अनुसार साफ कहा गया है यदि किसी अभ्यर्थी को यूपीटीईटी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न या उनके उत्तर को लेकर आपत्ति है तो वह निर्धारित शुल्क 500 रुपए प्रति आपत्ति के हिसाब से 27 जनवरी से 1 फरवरी 2022 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं अन्यथा मान्य नहीं होगा तथा उम्मीदवारों की ओर से दर्ज कराई गई आपत्ति को अगर विषय विशेषज्ञों के द्वारा सही पाया तो परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद आपत्ति शुल्क रिफंड कर दिया जाएगा परन्तु अगर दर्ज कराई गई आपत्ति गलत होती है तो कोई भी शुल्क रिफंड नहीं किया जाएगा जिसके लिए छात्र स्वयं जिम्मेदार होंगे।

गौर तलब है कि गोरखपुर, आजमगढ़ समेत कई जिलों से छात्र परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं कर पाए। कुछ केंद्र पर गेट समय से पहले ही बंद हो गया इस घटना से हजारों छात्र दुःखी हुए और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा और नाराजगी जाहिर किये। कुछ जिलों में कई लोगों को पुलिस ने दबोच लिया है जो अपने ही रिश्तेदारों के लिए नकल के फिराक में थे।

आपको बता दें कि यूपीटीईटी 2021 परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर अपना यूपीटीईटी आंसर-की डाउनलोड ( UP TET Answer Key download) कर सकते हैं। और नीचे लिंक पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं।

 

Answer Key Download ऐसे करें

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- नोटिफिकेशन पर देखें

अब आपको UPTET_2021_PRIMARY_ANSWER_KE” और “UPTET_2021_UPPER_PRIMARY_ANSWER_KEY” लिंक दिखाई देगा इसपर click करें।

स्टेप 3- आंसर की आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी इसे आप चाहें तो भविष्य के लिए इसे सेव कर सकते हैं या डाउनलोड भी कर सकते हैं।

 

UPTET 2021 Result  यूपीटेट परीक्षा का रिजल्ट

UPTET 2021 Result जल्द ही आने की उम्मीद इसे छात्र अधिक संख्या में झूम उठे हैं. UPTET 2021 Result फरवरी माह के आखिरी सप्ताह में आने की उम्मीद।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों तक पहुचायें. सबसे पहले नोटिफिकेशन के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर join करें।