allindiafreetest.com : Sarkari Naukri Latest Jobs Online Form Study notes & Sarkari Results 2024

Welcome to india's No.1 Education Portal Website

Noida International Airport | नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास : Noida International Airport का शिलान्यास की आधारशिला उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में जेवर के पास भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रखी गयी। यह एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होने वाला है. यह दिल्ली -NCR में स्थित दूसरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा।

 

Noida International Airport

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  25 नवम्बर 2021 को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया। यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन जायेगा। इस परियोजना से देश में एक लाख से भी अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ‘ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल AG’ के द्वारा विकसित किया जाना है। Noida International Airport लगभग 1330 एकड़ के क्षेत्र में बनाया जायेगा।

इस एयरपोर्ट के मास्टरप्लान के लिए यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) को मंजूरी दी गयी है। इस मास्टरप्लान में वैश्विक विमानन सलाहकार कम्पनी ‘लैंड्रम एन्ड ब्राउन’ और ‘ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल के विशेषज्ञ के सहयोग से विकसित किया गया है। Noida International Airport को वर्ष 2024 तक चालू किया जाना है।

 

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

Q. क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कौन सा है?

Ans : Hartsfield Jackson International Airport (हार्ट्सफील्ड जैक्सन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा)

 

Q. क्या आप जानते हैं विश्व का सबसे बड़ा एयरपोर्ट किस देश में है?

Ans : हार्ट्सफील्ड जैक्सन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा – अमेरिका

 

Q. क्या आप जानते हैं भारत का सबसे बड़ा हवाई अड्डा कौन सा है?

Ans : इंद्रा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

 

इन्हे भी पढ़ें....

नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय 

 

Q. क्या आप जानते हैं उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा कौन सा है?

Ans : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट.

 

Q. क्या आप जानते हैं एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा कौन सा है?

Ans : बिजिंग कैपिटल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

 

Q. क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा कौन सा है?

Ans : अटलांटा हवाई अड्डा 1998 से व्यस्त है  और 100 मिलियन से भी ज्यादा यात्री प्रत्येक वर्ष यहां आते हैं.

 

Q. विश्व का सबसे छोटा हवाई अड्डा कौन सा है?

Ans : नींदरलैंड के सबा टापू में स्थित जुआन्चो इ. जो मात्र 400 मीटर लम्बा है या 1300 फीट लम्बाई है.

 

       Important Link
HOME PAGE (विजिट करें)  CLICK HERE
TELEGRAM (JOIN)  CLICK HERE
INSTAGRAM (FOLLOW)  CLICK HERE
YouTube (Support करें)  CLICK HERE

 

ऐसी ही जानकारी के लिए ALLINDIAFREETEST.COM को बुकमार्क करें और कम्पटीशन की तैयारी करने के लिए हमारे टेलीग्राम GROUP को JOIN करें।