Physics Objective questions
दोस्तों भौतिकी (physics) परीक्षा की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण विषय है इसलिए यहां पर हमने Physics Objective questions के अन्तर्गत Physics MCQ Part1 आपके साथ शेयर कर रहें है जिसमें भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न (Physics Most Important Question and Answer) शामिल किये गया है जो पीछले वर्ष की विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जा चुके है और सम्भवतः ये प्रश्न आपकी तैयारी में चार चाँद लगा सकते है।
साइंस क्या है (what is science)
Physics in hindi : दोस्तों भौतिक विज्ञान (what is physics) के बारे में जानने से पहले विज्ञान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। अतः सर्वप्रथम जानते है कि विज्ञान क्या है (what is science) ?
विज्ञान शब्द की उत्पत्ति
विज्ञान को अंग्रेजी में Science कहते है और Science लैटिन शब्द Scientia(साइंशिया) से बना है जिसका अर्थ ‘जानना’होता है.
भौतिक जगत में घटित घटनाएं और उसका क्रमबद्ध अध्ययन विज्ञान कहलाता है।
भौतिक विज्ञान किसे कहते है ? What is physics
Physics in Hindi : अब भौतिक विज्ञान के बारे में जानते है कि भौतिक विज्ञान क्या है (Bhautik Vigyan Kya Hai) ?
दोस्तों हमारे दैनिक जीवन में होने वाली अनेक प्राकृतिक घटनाएँ जैसे वर्ष के मौसम, बादलों का बनना, वर्षा का होना, चन्द्र तथा सूर्यग्रहण आदि की व्याख्या करना भौतिक विज्ञान के अन्तर्गत आते है।
“इस प्रकार विज्ञान की वह शाखा जिसमें प्रकृति द्वारा/प्राकृतिक गुणों तथा व्यवहारों के बारे में अध्ययन किया जाता है, वह भौतिक विज्ञान के अन्तर्गत आता है।”
भौतिक विज्ञान की परिभाषा
विज्ञान की वह शाखा जिसमें प्रकृति तथा प्राकृतिक घटनाओं की व्याख्या की जाती है, उसे भौतिक विज्ञान कहते है।
भौतिक विज्ञान के जनक कौन है? Physics ke janak kaun hai
भौतिक विज्ञान के जनक न्यूटन, गैलीलियो और आइंस्टीन सभी को आधुनिक भौतिकी विज्ञानं के पिता कहा जाता है.
Also Read.. Quantum Physics Kya hai
Physics Objective questions
मात्रक से पूछें जाने वाले प्रश्न
Q. 1 1 माइक्रोमीटर किसके बराबर होता है
Ans :- 10^-6 m
Q. 2 विस्थापन का एस आई मात्रक है
Ans :- मीटर
Q. 3 प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है
Ans :- दूरी
Q. 4 प्रतिरोध का एस आई मात्रक होता है
Ans :- ओम
Q. 5 विद्युत आवेश का एसआई मात्रक है
Ans :- कुलाम
Q. 6 विद्युत धारा का एस आई मात्रक क्या है
Ans :- एंपियर
Q. 7 शक्ति की इकाई को क्या कहते हैं
Ans :- वाट
Q. 8 आवेग का मात्रक है
Ans :- न्यूटन – सेकंड
Q. 9 संवेग की इकाई है
Ans :- किलोग्राम मीटर प्रति सेकंड
Q. 10 कोणीय विस्थापन का मात्रक है
Ans :- रेडियन
दोस्तों आज की पोस्ट में Physics Objective Question, Physics Kya Hai, Physics ke Father Kaun Hai, आधुनिक भौतिकी के पिता कौन है. साइंस क्या है और अन्यथा बातें आप ने जानी ऐसी ही जानकारी के लिये Telegram Channel को भी join करें और ALLINDIAFREETEST के home page पर जाएं 🙏🏻.
2 thoughts on “Physic ke janak kaun hai and Physics Objective questions | Physics Part1”
Comments are closed.