allindiafreetest.com : Sarkari Naukri Latest Jobs Online Form Study notes & Sarkari Results 2024

Welcome to india's No.1 Education Portal Website

Dokodemo app kya hai | Dokodemo से पैसे कैसे कमाए 2023 घर बैठे

Dokodemo app kya hai : अगर आप घर बैठे लाखों रूपये कमाने की सोच रहें है। आप में से कई लोग रोजाना सर्च करते है कि घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और नहीं जानते है कि Dokodemo App Kya Hai? और Dekodemo App से पैसे कैसे कमाए तो आज इस लेख में आप Dekodemo App Se Paise Kaise Kamaye साथ ही Dekodemo App की पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक क्योंकि किसी app के इस्तेमाल से पहले उसके फायदे और नुकसान भी अवश्य जानें और कभी भी बिना जानकारी के कोई app डाउनलोड ना करें.

दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसी ही वेबसाइट लेकर आए है जिस पर आप अकाउंट बना कर लॉगिन करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। इस वेबसाइट का नाम डोकोडेमो है। इसपर पुरस्कार भी मिलते है. यदि आप ये नहीं जानते है कि Dokodemo का इस्तेमाल कैसे करें, Dokodemo से पैसे कैसे कमाए, तो इस आर्टिकल के माध्यम से पैसे कमाने के तरीके जान सकते है और इसमें आपको most important link मिलेगा उसपर क्लिक करें और install करके दोस्तों में शेयर करके भी पैसे कमा सकते है. तो आईये बिना देर किये जानते है Dekodemo Kya Hai aur isse kaise paise Kamaye साथ ही आप इसमें निवेश करने के लाभ और हानि दोनों के बारे में जानें।

 

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Dokodemo App Kya Hai | डोकोडेमो ऐप क्या है हिंदी में

What is Dekodemo in Hindi : डोकोडेमो एक जापानी कंपनी ई-कॉमर्स Company है। इस app में Users बहुत सारी चीजें ऑनलाइन खरीद सकते हैं और जानकारी के अनुसार Dokodemo Company की स्थापना वर्ष 2004 में हुई, बाद में वर्ष 2005 के दौरान डोकोडेमो Website को Launch किया गया लेकिन आज पूरी दुनिया में Dekodemo App से लोग लाखों रूपये तक कमा रहें है.

 

धीरे-धीरे साल 2019 Dokodemo E-commerce Company ने अपना दायरा काफी हद तक बढ़ा लिया और अनेकों तरह के प्रोडक्ट को लाना शुरू किया। अब इसे शेयर करके भी आप प्रॉफिट कमा सकते है। मुझे लगता है इस app से बेहतरीन कमाई हो सकती है क्योंकि आज ये काफी पॉपुलर है.

 

Dokodemo का मुख्य उदेश्य है आज पूरी दुनिया में अपना बिजनेस फैलाना साथ ही सभी यूजर आसानी से सभी प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीद सके. इसके लिये खरीद पर कैशबैक ऑफर भी दिया जाता है. इस app पर 10 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके है।

Dokodemo app की मदद से सामान की खरीद की जा सकती है  और बेची जा सकती है. इस app को यूजर फ्रेंडली बनाया गया है।

 

Dokodemo App से ग्राहक ना केवल ऑनलाइन कोई भी सामान खरीद सकते हैं बल्कि उन्हें कोई भी प्रोडक्ट खरीदने पर कंपनी Discount भी देती है। कंपनी ने अपनी मोबाइल एप्लीकेशन को बहुत ही सिंपल बनाया है जिससे की सरलता के साथ कोई भी सामान खरीदा या फिर बेचा जा सके। इसका रेफरल प्रोग्राम भी है जिसके अंतर्गत अगर आप किसी व्यक्ति को Dokodemo App से जोड़ते हैं और वह कोई सामान खरीदेगा तो आपको उसका कमीशन भी मिलेगा।

 

Dokodemo app kya hai
            Dokodemo app kya hai

Dokodemo App कैसे डाउनलोड करें

दोस्तों यदि आप डोकोडेमो एप्प को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसका बहुत ही Simple Process है आईये उसे जानिए.

  • Dokodemo App में Registration करना बहुत आसान है।
  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Play Store ओपन करना है या Download लिंक पर क्लिक करें।
  • अब Dokodemo App Install करें।
  • अब आपको Create User Name पर क्लिक करना है फिर Password Confirm कर बना लेना है।
  • ध्यान दें आपको रेफरल कोड dfmb9h भरना है इससे आपको 2$ मिलेगा.
  • अब नीचे दिया हुआ Captcha Code भर लेना है।
  • अब अपनी Country Select करें और मोबाइल नं भरें।
  • अब Register या Login पर क्लिक करना है।
  • इस app में login करने के बाद Grab पर क्लिक करके रोजाना क्लिक करें इससे पैसे बनाएं और अकाउंट वेरीफाइड हो जायेगा।

दोस्तों आपने जाना कि Dokodemo App Download Kaise Karna Hai अब आप जानेंगे कि Dokodemo से पैसे कैसे कमाए.

क्रिप्टो करेंसी में कैसे निवेश करें 2023 | How to Invest in Crypto [Complete Guide]

बिटकॉइन क्या है और कैसे काम करती है 2023 | What is bitcoin in Hindi

Dokodemo Earning App का इस्तेमाल कैसे करें

  • जब आप अपनी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद Login पर क्लिक करें इसके लिये आपको यूजर नाम और पासवर्ड डालें।
  • अब Grab पर क्लिक करें और Automatic Grab पर क्लिक करें इसपर आपको 50 बार क्लिक करना होगा।
  • यहां से आप रोजाना दोस्तों को invite कर सकते है और डिपाजिट करके इन्वेस्टमेंट भी कर सकते है।
  • अपना Withdraw भी कर सकते है।
  • और यहां टीम रिपोर्ट भी चैक कर सकते है.

 

Dokodemo से पैसे कैसे कमाए (How To Earn Money From Dokodemo App)

डोकोडेमो एप्प से पैसे कामने के कई तरीके है आईये जानते है सभी के बारे में dekodemo app se paise kamane ke trike की पूरी जानकारी.

1. रेफरल करके कमाए

यदि आप dokodemo app को रेफरल करके आप टीम बना सकते है और लाखों रूपये अपने टीम से कमा सकते है. यदि आपके फ़्रेंड या टीम वाले काम करते है तो आपकी इनकम अच्छी हो जाएगी।

2. इन्वेस्टमेंट करके कमाए

डोकोडेमो एप्प से इन्वेस्टमेंट करके भी कमाई कर सकते हैं। अपना पैसा इन्वेस्ट करके आप Earning कर सकते हैं। इसमें पहले आप डिपाजिट करें और मिनिमम लिमिट के अनुसार इन्वेस्टमेंट कर सकते है. इसमें पैसे डिपाजिट करने के लिए आपको Binance पर अकाउंट बनाना होगा फिर आपको बाइनेंस पर Usdt buy करना है। उसके बाद Binance App से अपनी Dokodemo App पर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। पहले लेवल से आपको मिलेगा 16% दूसरे लेवल पर 8% और तीसरे लेवल पर 4% तक कमाई कर सकते है।

3. Self कमाए

यदि आप रेफरल और डिपाजिट करके नहीं कमाना चाहते है तो आप self रोजाना कमा सकते है इसके लिये Grab पर क्लिक करके टास्क करें और पैसे कमाए. इसमें हर रोज 50 चांस मिलते है आपको।

आप जब डोकोडेमो एप्प पर रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं और पैसे डिपाजिट कर देते हैं तो उसके बाद आपको एप्प को चलाना होता है। उसके लिए आपको हर दिन कम से कम 50 ऑर्डर Grab करने होते हैं। हर दिन जब आप Grabbing करेंगें तो उससे आप को बिना कुछ किए कमाई होगी।

 

Dokodemo App से पैसे कैसे निकालें

इस app से पैसे निकालने के लिये आप Withdraw पर क्लिक करें और अपनी डिटेल्स भरें। इसके लिये आपको 4 अंक का पासवर्ड बना लेना है इससे ही आपका पेमेंट Withdraw होगा।

अपने पैसे को Withdraw करने के लिये Withdraw Method पर जाएं और पासवर्ड की मदद से पेमेंट मंगा लें.

 

निष्कर्ष (Conclusion) :- 

उम्मीद है आजका आर्टिकल Dokodemo app kya hai, Dokodemo से पैसे कैसे कमाए 2023 आपको बेहद पसंद आया होगा। घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के बारे में जानने के लिये या बायोग्राफी, निबंध, बिजनेस आईडिया आदि के बारे में जानने के लिये Allindiafreetest.Com सर्च करें आपको वो जानकारी मिल जाएगी.

Disclaimer : हमारा उद्देश्य सिर्फ आपको जानकारी देना है ना कि इस तरह किसी भी app को बढ़ावा देना फिर भी आप जो करें अपने रिस्क पर करें। धन्यवाद.