Indian History part mugal vansh
भारत में मुगल वंश का संस्थापक बाबर को माना जाता है बाबर ने तुलुगमा युद्ध नीति का सर्वप्रथम प्रयोग पानीपत के प्रथम युद्ध में किया था
पानीपत का प्रथम युद्ध बाबर और लोदी वंश के अंतिम शासक इब्राहिम लोदी के बीच हुआ था, इस युद्ध में इब्राहिम लोदी की हार होती है |
बाबर की जीत का कारण युद्ध में तोपों का इस्तेमाल किया
बाबर के द्वारा अन्य लड़े गए युद्ध
खानवा का युद्ध, चंदेरी का युद्ध, घाघरा का युद्ध
खानवा के युद्ध में बाबर ने जिहाद का नारा दिया था
खानवा का युद्ध राणा सांगा और बाबर के बीच में हुआ था इस युद्ध में भी बाबर विजई हुआ |
कन्नौज का युद्ध 1540 ई. में हुमायूं और शेर खा ( शेरशाह ) के बीच हुआ
इस युद्ध को बिलग्राम के युद्ध के नाम से भी जाना जाता है | इस युद्ध में हुमायूं की हार होती है और हुमायूं देश छोड़कर चला जाता है |
हुमायूं का मकबरा दिल्ली में है
हुमायूंनामा की रचना उसकी बहन गुलबदन बेगम ने की |