allindiafreetest.com : Sarkari Naukri Latest Jobs Online Form Study notes & Sarkari Results 2024

Welcome to india's No.1 Education Portal Website

Pan Card Kaise Banaye Online 2023 | मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन

Pan Card Kaise Banaye Online 2023 : अगर आप घर बैठे मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन सर्च कर रहे हैं या जानना चाहते हैं कि how to apply pan card online form (पैनकार्ड के लिये अपने मोबाइल से रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे तो इस आर्टिकल में पूरी जानकरी मिलेगी कैसे आप घर बैठे कुछ स्टेप को फॉलो करके पैनकार्ड आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

 

पैनकार्ड आज के समय में जरूरी दस्तावेजों में से एक है अगर आपने अभी तक पैनकार्ड के लिये आवेदन नहीं किया है या आपका पैनकार्ड नहीं हैं तो अब आप अपने मोबाइल फोन की मद्त से बिना किसी साइबर कैफे के भी इस फॉर्म को भर सकते हैं. तो आईये जानते हैं Pan Card Kaise Banaye Online 2023 प्रोसेस की जानकारी.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

 

Pan Card Kaise Banaye Online | मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन

दरअसल पैनकार्ड की जरूरत हर जगह पड़ती ही रहती है. अगर आपका खाता किसी बैंक में है और आपको बड़ी रकम की लेनदेन करनी हो या कोई बैंक खाता खोलवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपसे आपका आधार और पैनकार्ड एवं एक फोटो जरूरी होता है. ऐसे कई ऑफिसियल काम के लिये आपसे पैनकार्ड माँगा ही जाता है। इसीलिए जरूरी है कि आपके पास पैनकार्ड पहले से उपलब्ध हो। पैनकार्ड बनाना बहुत आसान हो गया है लेकिन इसके लिये उचित जानकरी और जरूरी दस्तावेज क्या क्या होने चाहिए और किस वेबसाइट पर (Pan Card Kaise Banaye Online) मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा आज पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप आप जानेंगे।

इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2023

 

पैनकार्ड बनाने के लिये कुछ डाक्यूमेंट्स आपके पास होने चाहिए जिसके बारे में हम विस्तृत जानकारी नीचे दिए हैं अगर आप पैनकार्ड के लिये घर बैठे मोबाइल फोन की मद्त से apply करना चाहते हैं तो इन स्टेप को फॉलो करके आसानी से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. अपना पता और पिनकोड सावधानी से भरें ताकि आपके घर पेनकार्ड पहुंच पाए।

इससे पहले पैनकार्ड बनवाना काफी मुश्किल था. पैनकार्ड बनवाने के लिये आपको साइबर कैफे जाना पड़ता था लेकिन अब income tax department ने Pan Card बनाने का प्रोसेस बहुत ही आसान कर दिया है। अब आप घर से पूरी प्रक्रिया कर सकते है। इसके लिये आपके पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होने जरूरी हैं.

 

Pan Card के लिये जरूरी डाक्यूमेंट्स
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो (Photo)
  • आधार कार्ड (Adhar Card)
  • वोटर कार्ड (Voter Card)
  • ड्राविंग लाइसेंस
  • राशन कार्ड
  • हथियार का लायसेंस
  • आवेदक का फोटोयुक्त पेंशनर कार्ड
  • केंद्र सरकार स्वास्थ्य सेवा योजना का कार्ड

 

आवासीय पते के प्रमाण पत्र हेतु जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लायसेंस, पासपोर्ट, डाकघर की पासबुक जिसमें आवेदक का पूरा पता हो एवं जीवनसाथी का पासपोर्ट.
  • सरकार द्वारा जारी मूल निवासी प्रमाण पत्र, केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी आवास आवंटन प्रमाण पत्र जो तीन साल से ज्यादा पुराना ना हो।
  • अलावा बिजली बिल, संपत्ति पंजीकरण दस्तावेज, इनमें से किसी एक दस्तावेज की फोटोकॉपी बतौर आवास प्रमाण पत्र के रूप में इस्तेमाल की जा सकती है।

इन सभी के अलावा लैंडलाइन टेलीफोन या ब्रॉडबैंड कनेक्शन बिल या पानी के कनेक्शन का बिल, क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट की फोटोकॉपी अथवा LPG गैस कनेक्शन कार्ड या पाइप गैस बिल की फोटोकॉपी, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट या जमा खाता स्टेटमेंट, प्रमाण के तौर पर दी जा सकती है।

यदि किसी विधानसभा सदस्य, संसद सदस्य या नगर पार्षद या गजेटेड अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर दिए गए आवेदक के आवास प्रमाण पत्र की मूल कॉपी हो तो भी फॉर्म में दें सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें  – आधार कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं

 

आवश्यक जानकरी – यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो जिस विद्यालय में आप अध्ययनरत हो वहां से प्रमाणित कॉपी अथवा ग्राम प्रधान से प्रमाणित मुहर के साथ की कॉपी एवं जन्म प्रमाण पत्र भी दें सकते हैं। आधार कार्ड हो तो उसकी कॉपी भी लगा सकते हैं।

 

मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन Pan Card Kaise Banaye Online 2023
Pan Card Kaise Banaye Online 2023

 

Pan Card Kaise Banaye सही तरीका

PAN कार्ड बनवाने के लिए दो अलग-अलग तरह के फॉर्म होते हैं. इनमें से एक फॉर्म भारतीय नागरिकों के लिए [New Pan – Indian Citizen (form 49A)] है तथा वहीं दूसरा अनिवासी भारतीयों के लिए [New Pan – Foreign Citizen (form 49AA)] है। अगर आप भारतीय नागरिक हैं तो फॉर्म 49A की मदद से पैन कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं क्योंकि यह फॉर्म भारतीय नागरिकों, कंपनियों और भारत में पैदा हुए और पले-बढ़े लोगों के लिए है। और फॉर्म 49AA उन लोगों के लिए है जो भारत के निवासी नहीं हैं लेकिन भारत में रहकर कोई बड़ी अथवा छोटी कंपनी, ट्रस्ट या एसोसिएशन चला रहे हैं। इन दोनों तरह के फॉर्म इंकम टैक्स विभाग, NSDL और UTIITSL की वेबसाइट पर उपलब्ध है. नीचे आपको वेबसाइट की डायरेक्ट लिंक के बारे में जानकारी दी गयी है उसपर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें – पैनकार्ड में पिता का नाम या जन्मदिन संसोधन कैसे करें

 

Pan Card Kaise Banaye Overview 
 NSDL Portal  Pan Card 
 Application Start Now   Apply Now
 Official website   https://www.onlineservices.nsdl.com/
Join Telegram  CLICK TO JOIN
HOME PAGE   CLICK HERE
Subscribe Us  Click Here

 

Pan Card Kaise Banaye Step by Step

  • सबसे पहले ऊपर दिए गए ऑफिसियल वेबसाइट लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट का पेज खुल जाता है यहां Apply Online पर क्लिक करना है।
  • अब Application Type सेलेक्ट करना होगा उसे करें जिसके बारे में पहले ही पूरी जानकरी दी गयी है.
  • अब Category सेलेक्ट करें इसमें INDIVIDUAL सेलेक्ट करें यदि अपना फॉर्म भर रहे हैं तो.
  • अब Title में Shri/Smt/Kumari सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद Last Name/Surname और First Name तथा Middle Name भरें.
  • इसके बाद D.O.B, ईमेल और मोबाइल नंबर भरें।
  • अब वेबसाइट की पॉलिसी एक्सेप्ट करें (Check Mark).
  • इसके बाद कैप्चा कोड जैसा दिया हो उसे भरें और पूरी जानकरी check करें।
  • अब आप फॉर्म को सबमिट कर दें इसप्रकार अब आप आगे प्रोसेस कर सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें – आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करें

 

निष्कर्ष : इस लेख में अपने जाना Pan Card Kaise Banaye Online 2023 (मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन). इस जानकरी को अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें। हमारे टेलीग्राम को join करें जिससे आने वाली अपडेट आपको पहले मिल जाएं।

 

1 thought on “Pan Card Kaise Banaye Online 2023 | मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन”

Comments are closed.