sbi me account kaise khole : यदि आप भारतीय स्टेट बैंक में खाता कैसे खोलें सर्च कर रहें है तो बता दें कि आज लगभग सभी बैंको में ऑनलाइन अकाउंट खोलना बहुत आसान हो गया है। ऐसे में यदि आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में जीरो बैलेंस खाता खोलना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े क्योंकि इसमें भारतीय स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के लिये जरूरी दस्तावेजों, ऑनलाइन आवेदन के स्टेप्स के बारे में बताया गया है।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले ?
State Bank of India में बैंक अकाउंट खोलने के लिये सबसे पहले Yono App को play store से डाउनलोड करना होगा। एसबीआई में अकाउंट खोलने के लिये आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। आपका आधार कार्ड जिस मोबाइल नंबर से लिंक है वो आपके पास होना जरूरी है क्योंकि KYC करते समय आपके मोबाइल नं. पर OTP आएगा जिसे भरना होगा। यदि आपका आधार कार्ड नहीं बना है तो आप किसी नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर बनवा सकते है। एसबीआई में बैंक खाता कैसे खोलें (sbi me account kaise khole) नीचे Step by Step बताया गया है।
SBI में ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिये डाक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
- वोटर आईडी कार्ड(Voter ID Card)
- मोबाइल नंबर
- SBI ग्राहक का हस्ताक्षर अथवा खाता संख्या (Optional)
SBI Me Account Kaise Khole
स्टेप 1 : Yono Sbi App Installation
सबसे पहले play store पर जाएं और Yono Sbi सर्च करें। App आने पर ऑफिसियल app install करें। अब app को ओपन करें और परमिशन को allow करें।
स्टेप 2 : New to SBI ऑप्शन को सेलेक्ट करें, अब account type को चुनें। इसमें दो प्रकार से अकाउंट खोला जा सकता है।
- Digital Savings Account
- Insta Savings Account
यदि आप Digital Savings Account चुनेंगे तो आपको बैंक में जाने की जरूरत होगी। वहीं अगर Insta Savings Account चुनेंगे तो आपको बिना बैंक गए भी आपका अकाउंट खुल जायेगा। ऐसे अकाउंट में आपको बैलेंस मेंटेन करने की भी जरूरत नहीं होती है। आपका ऑनलाइन बैंकिंग यूजर नाम और पासवर्ड तुरंत मिल जाता है।
स्टेप 3 : अब आपको Apply Now का चुनाव करना है। अब Apply New ऑप्शन को सेलेक्ट करें। यहां आपको बैंकिंग पॉलिसी accept करना होगा फिर आगे बैंक अकाउंट खोलने के लिये ऑनलाइन फॉर्म आ जायेगा।
स्टेप 4 : अब अपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, email, आधार नंबर, पैनकार्ड नंबर, जन्म तिथि, शाखा, नॉमिनी, पता, आवेदन की तिथि, पिन कोड, अकाउंट टाइप (सेविंग या अन्य) आदि जानकारी भरनी होंगी। यहां आपसे यूजर आईडी और पासवर्ड भरने के लिए बोला जायेगा, उसे भरें और अपने हस्ताक्षर एवं फोटो अपलोड करके सबमिट कर दें। कुछ देर में आपके मोबाइल पर otp आएगी, उसे भरें और वेरीफाई कर लें। अब आपका अकाउंट सक्सेस फुल हो जायेगा और आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज आस जायेगा।
SBI ATM कार्ड के लिये आवेदन कैसे करें
ATM कार्ड के लिये अपनी डिटेल्स फिर से भरें और सबमिट कर दें आपका ATM कार्ड 15 से 21 दिन के भीतर आपके पते पर भेज दिया जायेगा। अपने अकाउंट को एक्टिव करने के लिये www.onlinesbi.com पर जाएं और अकाउंट की जानकारी भरें जैसे यूजर आईडी और पासवर्ड यहां लॉगिन करें। अब अकाउंट एक्टिव करने के लिये RULE फॉलो करें तथा active पर क्लिक करके इसे ऑन कर लेवें।
अब अपने यूजर नाम और पासवर्ड को अपनी डायरी में लिख लें या याद कर लें जब भी आप चाहें इसका इस्तेमाल कर सकते है। अपनी यूजर ID और पासवर्ड किसी को ना दें। अब sbi me account kaise khole से जुड़ी यह जानकारी को शेयर भी कर सकते है। आपके कुछ सवालों के जवाब हमने नीचे रखें है यदि आपके कुछ और सवाल है तो आप कमेंट करें हम आपको reply जरूर करेंगे।
FAQ : how to open bank account in sbi
Q. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में खाता कितने रुपए से खुलता है 2023?
SBI में बैंक अकाउंट खोलने के लिये मिनिमम कितने रूपये लगते है (minimum charge for sbi bank account opening)
यदि प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत स्टेट बैंक में खाता खोलने पर जीरो बैलेंस से भी खुल सकता है। लेकिन स्टेट बैंक के रेगुलर सेविंग अकाउंट को खुलवाने के लिए मिनिमम 1000 रुपये से 2500 रूपये बैलेंस तुरंत जमा करना रहता है। जिससे अकाउंट सक्रिय रूप से कार्य करता है।
Q. स्टेट बैंक का खाता खोलने के लिए क्या क्या लगता है?
एसबीआई (SBI) बैंक में खाता खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (SBI Bank Account Opening Documents Required)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
- वोटर आईडी कार्ड(Voter ID Card)
- मोबाइल नंबर
- SBI ग्राहक का हस्ताक्षर अथवा खाता संख्या (Optional)
Image credit : sbi
क्रिप्टो करेंसी में कैसे निवेश करें 2023 | How to Invest in Crypto [Complete Guide]
निष्कर्ष :- अभी आपने जाना ‘स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले’ यह ध्यान दें कि यहां प्रकाशित आर्टिकल आपके जानकारी के लिये दिए जाते है। आपको बैंक की पॉलिसी को ध्यान में रखकर अकाउंट खोलवाना है। sbi me account kaise khole की पूरी जानकारी प्रदान कर दी गयी है। आगे के लेख के लिये सब्सक्राइब कर लेवें। धन्यवाद.
2 thoughts on “स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले 2023 | sbi me account kaise khole”
Comments are closed.