Science GK Quiz in Hindi : सामान्य विज्ञान के 750 बेस्ट क्विज Set02

Science GK Quiz in Hindi : दोस्तों यदि आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) की तैयारी कर रहें हैं तो ध्यान दें यहाँ सामान्य विज्ञान (General Science Quiz) के 750 प्रश्न और उत्तर दिए जा रहें हैं। ये भी साइंस जीके क्विज हिन्दी में अपडेट किये गए हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछें गए हैं और आगे भी ऐसे ही प्रश्न पूछें जायेंगे।

ये क्विज 30 सेट में मिलेगी, जिसमें प्रत्येक में सामान्य ज्ञान जीके के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न (Top 25 Science GK Quiz in Hindi) होंगे। ताकि आप रोजाना 5 से 10 मिनट का समय सामान्य ज्ञान अध्ययन के लिये आसानी से निकाल सकें। अगर आप डेली करंट अफेयर्स क्विज पढना चाहते हैं तो उसे भी पढ़ सकते हैं। यह वेबसाइट आपकी परीक्षा को ध्यान में रख कर कार्य करती हैं ताकि सही समय पर आपको सभी विषय के ज्ञान होते रहें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Science GK Quiz in Hindi Overview

Post NameScience GK Quiz in Hindi
Subject Science
Category General Knowledge
No. of Question25
for HelpAll Competitive Exams in India

Science GK Quiz in Hindi Set 02

Q. 1 मानव शरीर में रक्त संचार की खोज किसने की थी?
A) अलेक्ज़ांडर फ्लेमिंग
B) विलियम हार्वे
C) लुई पाश्चर
D) ग्रेगर मेंडल
➩ Answer

B) विलियम हार्वे

Q. 2 डीएनए का पूरा नाम क्या है?
A) डाइऑक्सीराइबोज न्यूक्लिक एसिड
B) डायनामिक न्यूक्लिक एसिड
C) डाइऑक्सीन न्यूक्लिक एसिड
D) डाइऑक्सीन न्यूक्लिक एंजाइम
➩ Answer

A) डाइऑक्सीराइबोज न्यूक्लिक एसिड

Q. 3 न्यूटन का पहला नियम क्या कहलाता है?
A) गति का नियम
B) जड़त्व का नियम
C) बल का नियम
D) क्रिया-प्रतिक्रिया का नियम
➩ Answer

B) स्टेपीज

Q. 4 ध्वनि की गति सबसे अधिक किस माध्यम में होती है?
A) ठोस
B) द्रव
C) गैस
D) निर्वात
➩ Answer

A) ठोस

Q. 5 ओजोन परत का कार्य क्या है?
A) सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से रक्षा करना
B) पृथ्वी की सतह को ठंडा रखना
C) ग्रीनहाउस गैसों को नियंत्रित करना
D) जलवायु परिवर्तन को रोकना

➩ Answer
A) सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से रक्षा करना

Q. 6 ऑक्सीजन की खोज किसने की थी?
A) जोसेफ प्रीस्टले
B) लुई पाश्चर
C) रदरफोर्ड
D) डेमिट्री मेंडलीव

➩ Answer
A) जोसेफ प्रीस्टले

Q. 7 पेंसिल में किस पदार्थ की नोक होती है?
A) ग्रेफाइट
B) चारकोल
C) सिलिकॉन
D) टंगस्टन

➩ Answer
A) ग्रेफाइट

Q. 8 हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने वाला तत्व कौन सा है?
A) सोडियम
B) पोटैशियम
C) कैल्सियम
D) आयोडीन

➩ Answer
B) पोटैशियम

Q. 9 सबसे अधिक कठोरता वाली धातु कौन सी है?
A) लोहा
B) प्लेटिनम
C) टंगस्टन
D) सोना

➩ Answer
C) टंगस्टन

Q. 10 श्वसन प्रक्रिया में ऊर्जा किस रूप में संग्रहीत होती है?
A) डीएनए
B) आरएनए
C) एटीपी
D) प्रोटीन

➩ Answer
C) एटीपी

Q. 11 “DNA की दोहरी कुंडलित संरचना” की खोज किसने की थी?
A) वाटसन और क्रिक
B) लुई पाश्चर
C) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
D) डार्विन

➩ Answer
A) वाटसन और क्रिक

Q. 12 सोडियम का रासायनिक प्रतीक क्या है?
A) S
B) Na
C) So
D) Sn

➩ Answer
B) Na

Q. 13 सबसे हल्की धातु कौन सी है?
A) लिथियम
B) सोडियम
C) पोटैशियम
D) कैल्शियम

➩ Answer
A) लिथियम

Q. 14 कौन सा विटामिन रक्त का थक्का बनने में सहायक होता है?
A) विटामिन A
B) विटामिन B
C) विटामिन C
D) विटामिन K

➩ Answer
D)विटामिन K

Q. 15 सौर ऊर्जा किसके द्वारा उत्पन्न होती है?
A) नाभिकीय संलयन
B) नाभिकीय विखंडन
C) रेडियोधर्मिता
D) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण

➩ Answer
A) नाभिकीय संलयन

Q. 16 मानव शरीर का सामान्य तापमान क्या होता है?
A) 35°C
B) 36.1°C
C) 37°C
D) 38.5°C

➩ Answer
C) 37°C

Q. 17 शुष्क बर्फ किसका ठोस रूप है?
A) जल
B) कार्बन डाइऑक्साइड
C) ऑक्सीजन
D) नाइट्रोजन

➩ Answer
B) कार्बन डाइऑक्साइड

Q. 18 “E=mc²” समीकरण किस वैज्ञानिक ने दिया था?
A) न्यूटन
B) आइंस्टीन
C) टेस्ला
D) मैक्सवेल

➩ Answer
B) आइंस्टीन

Q. 19 आवर्त सारणी में कुल कितने समूह होते हैं?
A) 7
B) 8
C) 16
D) 18

➩ Answer
D) 18

Q. 20 वायुमंडल में सबसे अधिक मात्रा में कौन सी गैस होती है?
A) ऑक्सीजन
B) हाइड्रोजन
C) नाइट्रोजन
D) कार्बन डाइऑक्साइड

➩ Answer
C) नाइट्रोजन

Q. 21 नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र में किस तत्व का उपयोग किया जाता है?
A) यूरेनियम
B) सोडियम
C) पोटैशियम
D) कार्बन

➩ Answer
A) यूरेनियम

Q. 22 रक्त में ऑक्सीजन ले जाने वाला प्रोटीन कौन सा है?
A) एलब्यूमिन
B) ग्लोबिन
C) हीमोग्लोबिन
D) फाइब्रिन

➩ Answer
C) हीमोग्लोबिन

Q. 23 कार्बन का शुद्धतम रूप कौन सा है?
A) कोयला
B) ग्रेफाइट
C) हीरा
D) चारकोल

➩ Answer
C) हीरा

Q. 24 दूध में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
B) लैक्टिक अम्ल
C) एसीटिक अम्ल
D) सल्फ्यूरिक अम्ल

➩ Answer
B) लैक्टिक अम्ल

Q. 25 कोशिका सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था?
A) हुक और ब्राउन
B) श्लाइडन और श्वान
C) मेंडल और डार्विन
D) पैलाडिन और ब्यूहर

➩ Answer
B) श्लाइडन और श्वान

Science GK Question in Hindi (Set 01) आपने सॉल्व तो कर लिया अब आगे के सभी Set के लिये यहाँ क्लिक करें।

1 thought on “Science GK Quiz in Hindi : सामान्य विज्ञान के 750 बेस्ट क्विज Set02”

Leave a Comment