Science GK Quiz in Hindi : सामान्य विज्ञान के 750 बेस्ट क्विज Set04

Science GK Quiz in Hindi : दोस्तों यदि आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) की तैयारी कर रहें हैं तो ध्यान दें यहाँ सामान्य विज्ञान (General Science Quiz) के 750 प्रश्न और उत्तर दिए जा रहें हैं। ये भी साइंस जीके क्विज हिन्दी में अपडेट किये गए हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछें गए हैं और आगे भी ऐसे ही प्रश्न पूछें जायेंगे।

ये क्विज 30 सेट में मिलेगी, जिसमें प्रत्येक में सामान्य ज्ञान जीके के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न (Top 25 Science GK Quiz in Hindi) होंगे। ताकि आप रोजाना 5 से 10 मिनट का समय सामान्य ज्ञान अध्ययन के लिये आसानी से निकाल सकें। अगर आप डेली करंट अफेयर्स क्विज पढना चाहते हैं तो उसे भी पढ़ सकते हैं। यह वेबसाइट आपकी परीक्षा को ध्यान में रख कर कार्य करती हैं ताकि सही समय पर आपको सभी विषय के ज्ञान होते रहें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Science GK Quiz in Hindi Overview

Post NameScience GK Quiz in Hindi Set 03
Subject Science
Category General Knowledge
No. of Question25
for HelpAll Competitive Exams in India

Science GK Quiz in Hindi

Q. 1 सूर्य में ऊर्जा उत्पादन किस प्रक्रिया से होता है?
A) नाभिकीय विखंडन
B) नाभिकीय संलयन
C) रेडियोधर्मिता
D) अपवर्तन

    ✔ उत्तर: B) नाभिकीय संलयन

    Q. 2 प्रकाश किस प्रकार की तरंग होती है?
    A) ध्वनि तरंग
    B) यांत्रिक तरंग
    C) विद्युत चुंबकीय तरंग
    D) अनुदैर्ध्य तरंग

      ✔ उत्तर: C) विद्युत चुंबकीय तरंग

      Q. 3 विश्व में सबसे अधिक पाया जाने वाला तत्व कौन सा है?
      A) कार्बन
      B) ऑक्सीजन
      C) हाइड्रोजन
      D) नाइट्रोजन

        ✔ उत्तर: C) हाइड्रोजन

        Q. 4 पृथ्वी की आयु का अनुमान किस विधि से लगाया जाता है?
        A) कार्बन डेटिंग
        B) यूरेनियम डेटिंग
        C) जैव विकास
        D) गुरुत्वाकर्षण बल

          ✔ उत्तर: B) यूरेनियम डेटिंग

          Q. 5 सबसे अधिक क्रियाशील धातु कौन सी है?
          A) लोहा
          B) तांबा
          C) सोडियम
          D) चांदी

            ✔ उत्तर: C) सोडियम

            Q. 6 दूध में कौन सा प्रोटीन पाया जाता है?
            A) केसिन
            B) ग्लूटेन
            C) हीमोग्लोबिन
            D) फाइब्रिन

              ✔ उत्तर: A) केसिन

              Q. 7 मनुष्य की आँख का कौन सा भाग प्रकाश के प्रति संवेदनशील होता है?
              A) लेंस
              B) कॉर्निया
              C) रेटिना
              D) पुतली

                ✔ उत्तर: C) रेटिना

                Q. 8 अमीबा कैसे भोजन ग्रहण करता है?
                A) पैर से
                B) स्यूडोपोडिया द्वारा
                C) मुख द्वारा
                D) त्वचा द्वारा

                  ✔ उत्तर: B) स्यूडोपोडिया द्वारा

                  Q. 9 वायुमंडल में सबसे हल्की गैस कौन सी है?
                  A) ऑक्सीजन
                  B) हाइड्रोजन
                  C) नाइट्रोजन
                  D) कार्बन डाइऑक्साइड

                    ✔ उत्तर: B) हाइड्रोजन

                    Q. 10 हड्डियों में कौन सा खनिज अधिक मात्रा में पाया जाता है?
                    A) लोहा
                    B) कैल्शियम
                    C) मैग्नीशियम
                    D) जिंक

                      ✔ उत्तर: B) कैल्शियम

                      Q. 11 हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCl) शरीर के किस अंग में पाया जाता है?
                      A) छोटी आंत
                      B) यकृत
                      C) आमाशय
                      D) फेफड़े

                        ✔ उत्तर: C) आमाशय

                        Science GK Quiz in Hindi सॉल्व करने के बाद डेली करंट अफेयर्स देखें

                        Q. 12 शरीर में पाचन क्रिया कहाँ शुरू होती है?
                        A) आमाशय
                        B) छोटी आंत
                        C) बड़ी आंत
                        D) मुख

                          ✔ उत्तर: D) मुख

                          Q.13 जीवाणु कोशिका में कौन सा कोशिका-गर्भ अनुपस्थित होता है?
                          A) माइटोकॉन्ड्रिया
                          B) कोशिका भित्ति
                          C) साइटोप्लाज्म
                          D) डीएनए

                            ✔ उत्तर: A) माइटोकॉन्ड्रिया

                            Q. 14 चमगादड़ कैसे उड़ता है जबकि वह स्तनधारी है?
                            A) पंखों की उपस्थिति
                            B) हल्की हड्डियाँ
                            C) पतली त्वचा झिल्ली
                            D) उपरोक्त सभी

                              ✔ उत्तर: D) उपरोक्त सभी

                              Q. 15 कौन सा ग्रह अपने अक्ष पर सबसे तेजी से घूमता है?
                              A) पृथ्वी
                              B) बृहस्पति
                              C) मंगल
                              D) शुक्र

                                ✔ उत्तर: B) बृहस्पति

                                Q. 16 हरे पौधों में भोजन निर्माण की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
                                A) नाइट्रोजन स्थिरीकरण
                                B) प्रकाश संश्लेषण
                                C) पाचन
                                D) श्वसन

                                  ✔ उत्तर: B) प्रकाश संश्लेषण

                                  Q. 17 सबसे कठोर पदार्थ कौन सा है?
                                  A) ग्रेफाइट
                                  B) लोहा
                                  C) हीरा
                                  D) टंगस्टन

                                    ✔ उत्तर: C) हीरा

                                    Q. 18 कोशिका का ऊर्जा घर कौन सा है?
                                    A) नाभिक
                                    B) माइटोकॉन्ड्रिया
                                    C) लाइसोसोम
                                    D) गॉल्जी बॉडी

                                      ✔ उत्तर: B) माइटोकॉन्ड्रिया

                                      Q. 19 पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति के लिए सबसे महत्वपूर्ण तत्व कौन सा है?
                                      A) ऑक्सीजन
                                      B) कार्बन
                                      C) हाइड्रोजन
                                      D) नाइट्रोजन

                                        ✔ उत्तर: B) कार्बन

                                        All Science GK Quiz in Hindi सॉल्व करें।

                                        Q. 20 मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग कौन सा है?
                                        A) सेरिब्रम
                                        B) सेरिबेलम
                                        C) मेडुला
                                        D) थैलेमस

                                          ✔ उत्तर: A) सेरिब्रम

                                          Q. 21 कौन सा धातु मानव शरीर में पाया जाता है?
                                          A) लोहा
                                          B) तांबा
                                          C) एल्युमीनियम
                                          D) सोना

                                            ✔ उत्तर: A) लोहा

                                            Q. 22 ओजोन परत मुख्य रूप से किस गैस से बनी होती है?
                                            A) ऑक्सीजन
                                            B) ओजोन
                                            C) हाइड्रोजन
                                            D) नाइट्रोजन

                                              ✔ उत्तर: B) ओजोन

                                              Q. 23 मधुमेह रोग में शरीर में किसकी कमी होती है?
                                              A) एड्रेनालिन
                                              B) इंसुलिन
                                              C) ग्लूकोज
                                              D) कैल्शियम

                                                ✔ उत्तर: B) इंसुलिन

                                                Q. 24 एंटीबायोटिक की खोज किसने की थी?
                                                A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
                                                B) लुई पाश्चर
                                                C) ग्रेगर मेंडल
                                                D) वाटसन और क्रिक

                                                  ✔ उत्तर: A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग

                                                  Q. 25 परमाणु में कौन-कौन से कण होते हैं?
                                                  A) प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन
                                                  B) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन
                                                  C) केवल न्यूट्रॉन
                                                  D) केवल प्रोटॉन

                                                    ✔ उत्तर: B) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन

                                                    Science GK Quiz in Hindi All Set सॉल्व करें

                                                    Science GK Question in Hindi (Set 04) आपने सॉल्व तो कर लिया अब आगे के सभी Set के लिये यहाँ क्लिक करें।

                                                    Leave a Comment