Science GK Quiz in Hindi : दोस्तों यदि आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) की तैयारी कर रहें हैं तो ध्यान दें यहाँ सामान्य विज्ञान (General Science Quiz) के 750 प्रश्न और उत्तर दिए जा रहें हैं। ये भी साइंस जीके क्विज हिन्दी में अपडेट किये गए हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछें गए हैं और आगे भी ऐसे ही प्रश्न पूछें जायेंगे।
ये क्विज 30 सेट में मिलेगी, जिसमें प्रत्येक में सामान्य ज्ञान जीके के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न (Top 25 Science GK Quiz in Hindi) होंगे। ताकि आप रोजाना 5 से 10 मिनट का समय सामान्य ज्ञान अध्ययन के लिये आसानी से निकाल सकें। अगर आप डेली करंट अफेयर्स क्विज पढना चाहते हैं तो उसे भी पढ़ सकते हैं। यह वेबसाइट आपकी परीक्षा को ध्यान में रख कर कार्य करती हैं ताकि सही समय पर आपको सभी विषय के ज्ञान होते रहें।
Science GK Quiz in Hindi Overview
Post Name | Science GK Quiz in Hindi Set 03 |
Subject | Science |
Category | General Knowledge |
No. of Question | 25 |
for Help | All Competitive Exams in India |

Science GK Quiz in Hindi SET 10
विज्ञान के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न (Science GK in Hindi)
- प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया में कौन सा रंग सबसे अधिक अवशोषित होता है?
A) हरा
B) लाल
C) नीला
D) पीला
✔ उत्तर: B) लाल - कौन सा तत्व स्टेनलेस स्टील को जंग से बचाने में मदद करता है?
A) लोहा
B) कार्बन
C) क्रोमियम
D) मैंगनीज
✔ उत्तर: C) क्रोमियम - हमारे शरीर में रक्त शुद्ध करने का कार्य कौन सा अंग करता है?
A) फेफड़ा
B) यकृत
C) गुर्दा
D) हृदय
✔ उत्तर: C) गुर्दा - विद्युत बल्ब का तंतु किस धातु से बना होता है?
A) तांबा
B) टंगस्टन
C) लोहा
D) एल्युमीनियम
✔ उत्तर: B) टंगस्टन - सबसे हल्की गैस कौन सी है?
A) ऑक्सीजन
B) हाइड्रोजन
C) हीलियम
D) नाइट्रोजन
✔ उत्तर: B) हाइड्रोजन - मनुष्य में रक्त समूह की खोज किसने की थी?
A) कार्ल लैंडस्टीनर
B) रॉबर्ट हुक
C) विलियम हार्वे
D) एंटोनी वॉन ल्यूवेनहॉक
✔ उत्तर: A) कार्ल लैंडस्टीनर - पृथ्वी का सबसे बाहरी वायुमंडलीय परत कौन सी है?
A) ट्रोपोस्फीयर
B) स्ट्रेटोस्फीयर
C) थर्मोस्फीयर
D) एक्सोस्फीयर
✔ उत्तर: D) एक्सोस्फीयर - सूर्य की ऊर्जा का मुख्य स्रोत कौन सा है?
A) दहन
B) संलयन अभिक्रिया
C) नाभिकीय विखंडन
D) गुरुत्वाकर्षण
✔ उत्तर: B) संलयन अभिक्रिया - ध्वनि किस माध्यम में सबसे अधिक गति से चलती है?
A) ठोस
B) द्रव
C) गैस
D) निर्वात
✔ उत्तर: A) ठोस - मछलियाँ पानी में सांस लेने के लिए किसका उपयोग करती हैं?
A) फेफड़े
B) क्लोम
C) स्किन
D) स्पाइरल
✔ उत्तर: B) क्लोम - अमीबा किस विधि से प्रजनन करता है?
A) द्विविभाजन
B) मुकुलन
C) कायिक प्रवर्धन
D) बीजाणुजनन
✔ उत्तर: A) द्विविभाजन - कोशिका का पावरहाउस किसे कहा जाता है?
A) गॉल्जी बॉडी
B) माइटोकॉन्ड्रिया
C) लाइसोसोम
D) केन्द्रक
✔ उत्तर: B) माइटोकॉन्ड्रिया - मानव शरीर में पाचन क्रिया कहां से शुरू होती है?
A) अमाशय
B) छोटी आंत
C) मुंह
D) यकृत
✔ उत्तर: C) मुंह - क्लोरोफिल का प्रमुख घटक क्या है?
A) लोहा
B) मैग्नीशियम
C) कैल्शियम
D) सल्फर
✔ उत्तर: B) मैग्नीशियम - पृथ्वी का सबसे कठोर खनिज कौन सा है?
A) ग्रेफाइट
B) क्वार्ट्ज
C) हीरा
D) टोपाज
✔ उत्तर: C) हीरा - सौरमंडल का सबसे ठंडा ग्रह कौन सा है?
A) बृहस्पति
B) शनि
C) अरुण
D) वरुण
✔ उत्तर: D) वरुण - लाल रक्त कोशिकाएं (RBC) का निर्माण शरीर के किस भाग में होता है?
A) यकृत
B) अस्थिमज्जा
C) गुर्दा
D) फेफड़ा
✔ उत्तर: B) अस्थिमज्जा - सबसे अधिक ऊर्जा देने वाला पोषक तत्व कौन सा है?
A) प्रोटीन
B) कार्बोहाइड्रेट
C) वसा
D) विटामिन
✔ उत्तर: C) वसा - दूध को दही में परिवर्तित करने वाला बैक्टीरिया कौन सा है?
A) ई. कोलाई
B) लैक्टोबैसिलस
C) क्लोस्ट्रीडियम
D) स्टैफिलोकोकस
✔ उत्तर: B) लैक्टोबैसिलस - इंसुलिन का उपयोग किस रोग के उपचार में किया जाता है?
A) कैंसर
B) मधुमेह
C) उच्च रक्तचाप
D) टाइफाइड
✔ उत्तर: B) मधुमेह - ध्वनि की तीव्रता को मापने के लिए किस इकाई का प्रयोग किया जाता है?
A) जूल
B) वाट
C) डेसिबल
D) न्यूटन
✔ उत्तर: C) डेसिबल - कौन सा विटामिन रतौंधी रोग से बचाता है?
A) विटामिन A
B) विटामिन B
C) विटामिन C
D) विटामिन D
✔ उत्तर: A) विटामिन A - सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक पहुंचने में कितना समय लेता है?
A) 2 मिनट
B) 4 मिनट
C) 8 मिनट
D) 12 मिनट
✔ उत्तर: C) 8 मिनट - कौन सा ग्रह अपने अक्ष पर सबसे तेज घूमता है?
A) पृथ्वी
B) बृहस्पति
C) शनि
D) मंगल
✔ उत्तर: B) बृहस्पति - “ब्लैक होल” की खोज किसने की थी?
A) अल्बर्ट आइंस्टीन
B) स्टीफन हॉकिंग
C) जॉन मिशेल
D) न्यूटन
✔ उत्तर: C) जॉन मिशेल
science gk quiz in hindi सीरीज कैसी लगी कमेंट में बताएं और हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ग्रुप से अभी जुड़े। Allindiafreetest.com आपके लिये best science gk question लेकर आता रहता है इसके अलावा डेली करंट अफेयर्स पढ़ें। अन्य विषयों के नोट्स प्राप्त करें जानकारी के लिये कमेंट करें।