May 2021 Current Affairs in Hindi | Top 15 Most Important Current Affairs Question May 2021
Q. 1 हाल ही में भारत का पहला, ऑल वूमेन टीम द्वारा संचालित पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) कहां पर शुरू किया गया है
Answer – फगवाड़ा, पंजाब
Note : फगवाड़ा पंजाब में पूर्ण रूप से महिलाओं द्वारा संचालित भारत का पहला पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला गया है |
- राजधानी – चंडीगढ़
- राज्यपाल – वीपी सिंह बदनोेर
- मुख्यमंत्री – कैप्टन अमरिंदर सिंह
- “धीयां दी लोहड़ी” योजना को भी पंजाब सरकार ने शुरू की है |
Q. 2 हाल ही में भारत का एकमात्र खिलौना विनिर्माण क्लस्टर किस राज्य में स्थापित किया गया है
Answer – कर्नाटक के कोप्पल में
Q. 3 अभी वर्तमान समय में भारत में कुल कितनी रामसर साइट हैं
Answer – 42
Q. 4 भारतीय नौसेना ने ऑक्सीजन की पूर्ति में सहायता के लिए किस मिशन ऑपरेशन को लांच की है
Answer – समुद्र सेतु -II
Q. 5 विश्व मुक्केबाजी परिषद ने भारत चैंपियनशिप को स्थगित कर दिया है विश्व मुक्केबाजी परिषद का मुख्यालय कहां पर है
Answer – मेक्सिको में है
Q. 6 मई 2021 में किस राज्य सरकार ने कोरोनावायरस योजना शुरू की है जिसके तहत ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की मृत्यु हो जाने पर 50 लाख रुपए देने की बात कही है |
Answer – मध्य प्रदेश सरकार
Q. 7 वर्ष 2021 में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया है
Answer – 3 मई (थीम – Information as a Public Good )
Q. 8 वर्ष 2021 में विश्व हास्य दिवस कब मनाया गया है
Answer – 3 मई
Q. 9 वर्ष 2021 में अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस कब मनाया गया
Answer – 15 मई
Q. 10 हाल ही में कब अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया गया है
Answer – 18 मई
Q. 11 हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार , आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2021 में भारत की रैंक क्या थी
Answer – 121वां
Q. 12 वर्तमान में एनटीपीसी जो कि एक भारतीय महारत्न कंपनी है इसके प्रमुख हैं
Answer – गुरदीप सिंह
Q. 13 नए केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में किसे कार्यभार सौंपा गया है उत्तर दें
Answer – संजय कोठारी
Q. 14 दुनिया प्रसिद्ध सांची स्तूप भारत के किस राज्य में स्थित है
Answer – मध्य प्रदेश
Q. 15 भारतीय विदेश मंत्री किस देश में तीन दिवसीय कुल 7 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लिए |
Answer – लंदन –
विदेश मंत्री एस जयशंकर