Upsarg in Hindi – उपसर्ग के भेद, अर्थ एवं उदाहरण

उपसर्ग (Upsarg) : हिंदी व्याकरण में उपसर्ग और प्रत्यय एक महत्वपूर्ण भाग है। यदि किसी शब्द में लग जाए तो किसी भी शब्द और वाक्य की संरचना बदल जाती है तथा साथ ही उसकी खूबसूरती भी बढ़ जाती है। आज इस लेख में हम – उपसर्ग (Upsarg) के बारे में जानकारी देंगे। आज आप इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि उपसर्ग क्या होता है ? एवं उपसर्ग के कितने भेद होते हैं ? आदि ऐसे ही अनेक संबंधित जानकारियां आप को इस लेख में मिल जाएंगी। जानने के लिए आप इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

 

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Upsarg क्या होते हैं ? इसके भेद और उदाहरण।

Upsarg in Hindi : उपसर्ग वो शब्द या शब्दांश हैं जो किसी अन्य शब्द के आगे लगकर एक नए शब्द का निर्माण करते हैं। उपसर्ग शब्द उप और सर्ग के मेल से बना है। उपसर्ग में ‘सर्ग’ एक मूल शब्द है और इसका अर्थ होता है सृष्टि करना एवं इसके आगे लगने वाले शब्द उप का अर्थ होता है समीप / निकट अर्थात किसी शब्द या अव्यय के मूल शब्द के आगे जुड़ने से नए शब्द का निर्माण या सृष्टि करना ही उपसर्ग का काम है।

 

upsarg in hindi
upsarg in hindi

उपसर्ग की परिभाषा (Upsarg ki Paribhasha)

‘उपसर्ग वे शब्दांश या अव्यय हैं, जो शब्द के आरम्भ में लगकर उसके मूल अर्थ में विशेषता या परिवर्तन कर देते हैं।’

दूसरे शब्दों में कहे तो उपसर्ग ऐसे शब्दांश होते हैं जो किसी शब्द के पहले जुड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन ला देते हैं या फिर उस शब्द के अर्थ की विशेषता प्रकट करते हैं।

 

उपसर्ग के उदाहरण (Upsarg ke Examples)

प्र = प्रहार

प्र = प्रदेश

आ = आकलन

आ = आक्रमण

आत्म = आत्मकथा

आत्म = आत्मघात

अधि = अधिकरण

अधि = अधिकार

अधि = अधिग्रहण

अन = अनपढ़

अन = अनमोल

अन = अनहोनी

उप = उपकार

उप = उपहास

उप = उपद्रव

उप = उपासना

परि = परिग्रह

परि = परिवार

परि = परिचय

 

उपसर्ग कैसे पहचाने?

उपसर्ग की पहचान करने का आसान तरीका है किसी शब्द में जुड़ने के बाद अर्थ में विशेषता ला देंते है।

जैसे – दिन में प्रति या नित उपसर्ग लगता है

प्रतिदिन या नितदिन हो जायेगा।

 

उपसर्ग के कितने भेद होते हैं ?

उपसर्ग के निम्न भेद हैं-

  • संस्कृत के उपसर्ग
  • हिन्दी के उपसर्ग
  • उर्दू और फ़ारसी के उपसर्ग
  • अंग्रेज़ी के उपसर्ग
  • उपसर्ग के समान प्रयुक्त होने वाले संस्कृत के अव्यय।

 

UPTET परीक्षा में उपसर्ग से पूछें गए प्रश्न

Q. ‘अत्याचार’ शब्द में उपसर्ग है ? 

(A) आ

(B) अति

(C) अत्

(D) अत्यु

उत्तर :- (B) अति

 

Q. ‘प्रागैतिहासिक’ में किस उपसर्ग का प्रयोग किया गया है ?

(A) प्रा

(B) प्राक

(C) प्राग

(D) प्रागैति

उत्तर :- (B) प्राक

 

आज इस लेख में आपने उपसर्ग किसे कहते हैं, उपसर्ग की परिभाषा, उपसर्ग के भेद, अर्थ एवं उदाहरण, उपसर्ग की पहचान आदि से संबंधित सभी जानकारी पढ़ी । उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद भी आयी होगी। ऐसी ही अन्य जानकारियों को पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट ALLINDIAFREETEST से जुड़ सकते हैं।