allindiafreetest.com : Sarkari Naukri Latest Jobs Online Form Study notes & Sarkari Results 2024

Welcome to india's No.1 Education Portal Website

UPTET Paper 2021 Download Hindi | UPTET परीक्षा में क्या क्या लें जाएं – allindiafreetest.com

UPTET 2021 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी यहां पर दी जाने वाली जानकारी को नजरअंदाज ना करें नहीं तो उन्हें परीक्षा में शामिल होने से पूर्व इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है हो सकता हैं कि आप जल्दबाज़ी में जरूरी दस्तावेज भूल जाए जो इस वर्ष की UPTET परीक्षा में शामिल होने से रोक लें तो नीचे दिए गए सूचनाओं को ध्यान पूर्वक पढ़ें।

परीक्षा सम्बंधित जरूरी निर्देश 

सिर्फ ये बातें याद रखें

  1. परीक्षा के लिए घर से निकलने से पहले आवश्यक वस्तुएं अपने साथ रखें या लेकर जाएं जैसे कि आधार कार्ड/पैनकार्ड/पहचान पत्र में से कोई एक तथा प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाण पत्र अथवा किसी भी सेमेस्टर के निर्गत अंक पत्र की मूल प्रति अथवा सम्बंधित प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य/ सक्षम अधिकारी द्वारा इंटरनेट से प्राप्त अंक पत्र की प्रमाणित प्रति।
  2. दो काले बाल पॉइंट पेन, एवं मास्क, प्रवेश पत्र
  3. परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पूर्व पहुंचे या कोसिस करें पहले पहुंचे और एक बार केंद्र की मिलान कर लें।
पेपर कैसे SOLVE करें 
  1. पेपर SOLVE करने से पूर्व OMR SHEET को ठीक से चेक कर लें कि अपने इसे ठीक से सावधानी से भरा है या नहीं।
  2. पेपर SOLVE करते समय सबसे पहले बाल विकास (बाल मनोविज्ञान), HINDI, पर्यावरण, संस्कृत/English/उर्दू, गणित को हल करें।

ऐसे करने से आपकी समय पूरी तरह से बचेगी फिर इसे आप ऐसे प्रश्नो को solve करने में लगा देंगे जिसमें समय लगता है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

 

Disclaimer : ये सूचनाएं आपको सिर्फ जानकारी के लिए दी जा रही हैं आधिक जानकरी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं या एडमिट कार्ड निश्चित रूप से पढ़ें।

GOOD WISHES GOOD LUCK👍

UPTET 2021 परीक्षा में लगभग 20 लाख अभ्यर्थी शामिल होने जा रहें हैं जिनकी परीक्षा 28 नवंबर को सम्पन्न होगी। इस बार UPTET परीक्षा का LEVEL कैसा होगा अगर ये जानना है तो आपको थोड़ा इंतजार कर लेना है। परीक्षा के बाद paper यहां अपलोड कर दिया जायेगा।

 

धन्यवाद…..