What is Intelligence in Hindi | बुद्धि का अर्थ, परिभाषा, प्रकार एवं सिद्धांत

What is Intelligence in Hindi बुद्धि का अर्थ, परिभाषा, प्रकार एवं सिद्धांत

कोई गणितीय कार्य करना हो या तर्क या कोई खोज करनी हो अथवा किसी समस्या का समाधान बुद्धि का प्रयोग सभी जगहों पर होता है. तो आईये अब जानते है बुद्धि का अर्थ (What is Intelligence in Hindi) बुद्धि की परिभाषा, बुद्धि के प्रकार (Types of Intelligence) और बुद्धि के सिद्धांत कौन कौन से है (Theory of Intelligence in Hindi).

बालक के विकास में बुद्धि के कई योगदान है. और बुद्धि के प्रयोग से ही व्यक्ति सही और गलत का निर्णय कर पाता है. बुद्धि का प्रयोग करके व्यक्ति समाज में अपनी पहचान का निर्माण करता है.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इसे भी पढ़ें – आग का पर्यायवाची शब्द 

बुद्धि का अर्थ (Intelligence in Hindi)

कई बार ऐसा होता है कि बातचीत में बुद्धि शब्द का प्रयोग बहुतायत से किया जाता है। और ऐसा माना जाता है कि अमुक बालक की बुद्धि कॉफी तेज होती है एवं अमुक बालक साधारण बुद्धि का या मंद बुद्धि का होता है।

लेकिन बुद्धि क्या है (What is Intelligence in Hindi) : आपको बता दें कि बुद्धि शब्द का वास्तविक तथा मनोवैज्ञानिक अर्थ अत्यन्त व्यापक तथा जटिल है।

एक फ़्रांसिस मनोवैज्ञानिक गाल्टन ने सर्वप्रथम बुद्धि शब्द का प्रयोग किया था। और बुद्धि क्या है?(what is Intelligence Meaning) सम्बन्ध में मनोवैज्ञानिकों में सदैव मतभेद रहे है. वर्ष 1910 में अंग्रेज मनोवैज्ञानिको की सभा का आयोजन हुआ फिर 1923 में विश्व में मनोवैज्ञानिकों की अंतर्राष्ट्रीय परिषद् की सभा में सभी मनोवैज्ञानिक इस निष्कर्ष पर पहुँचे कि बुद्धि की कोई भौतिक सत्ता नहीं है और यह केवल अर्थ मात्र है।

ऐसा माना कि यह अमूर्ति होती है और इसे छूकर या देखकर नहीं समझा जा सकता है। केवल इसे व्यक्ति के व्यवहार को देखकर ही समझा जा सकता है। जिस प्रकार ईमानदार व्यक्ति से ईमानदारी परिलक्षित होती है और सुन्दर महिला के अवलोकन से सुंदरता का आभास मालूम होता है। उसीप्रकार से बुध्दिमान व्यक्ति के कार्य से ही बुद्धि का आभास मालूम होता है।

वर्ष 1905 में मनोवैज्ञानिक एल्फ्रेड विने ने प्रथम सफल बुद्धि परीक्षण का निर्माण किया और अपने इस परीक्षण में बार-बार संशोधन करने के बाद 1911 में बुद्धि को बोध परख आधारित तथा उद्देश्यपूर्ण व सही निर्णय करने वाली कारक माना.

 

बुद्धि की परिभाषाएं (Definition of Intelligence)

अब अलग अलग मनोवैज्ञानिकों ने बुद्धि की अलग अलग परिभाषायें दी है.

बकिंघम ने बुद्धि की परिभाषा कुछ इस प्रकार दी है – सीखने की शक्ति ही बुद्धि है”

गाल्टन के अनुसार बुद्धि की परिभाषा – “बुद्धि पहचानने तथा सीखने की शक्ति है”

मनोवैज्ञानिक टर्मन के अनुसार बुद्धि की परिभाषा – “अमूर्त वस्तुओं के बारे में सोचने की योग्यता बुद्धि है”

बुद्धि की महत्वपूर्ण विशेषताएं

  • बुद्धि अनेक प्रकार की क्षमताओं से मिलकर बनी होती है।
  • बुद्धि अतीत अनुभवों से लाभ उठाने की शक्ति है।
  • बुद्धि एक जन्मजात शक्ति है जो वंशानुक्रम से प्राप्त होती है।
  • बुद्धि सीखने की क्षमता है।
  • बुद्धि अनेक क्षमताओं का एक समूह है।

इसे भी पढ़ें – वंशानुक्रम एवं वातावरण 

What is Intelligence in Hindi
What is Intelligence in Hindi

बाल विकास की विभिन्न अवस्थाएं | शैशवावस्था, बाल्यावस्था, किशोरावस्था, प्रौढ़ावस्था

 

बुद्धि के प्रकार (Typs of Intelligence)

मनोवैज्ञानिक गैरेट और थार्नडाइक ने बुद्धि के प्रकार को तीन भागों में विभाजित किया है ये निम्न हैं –

  • सामाजिक बुद्धि (Social intelligence)
  • स्थूल बुद्धि या मूर्ति बुद्धि
  • अमूर्त बुद्धि

सामाजिक बुद्धि (Social intelligence)

मनुष्य एक समाजिक प्राणी है और यह समाज में रहने के लिये समाज द्वारा बनाए गए नियमों कों सीखता है अर्थात सामाजिक बुद्धि से अभिप्राय व्यक्तियों को समझने तथा उनके साथ व्यवहार करने की योग्यता से है।

स्थूल बुद्धि या मूर्ति बुद्धि

यहां स्थूल बुद्धि से तात्पर्य विभिन्न पहलुओं को समझने तथा तथा उनके प्रयोग करने की योग्यता से है। ऐसे लोग जो भौतिकवादी होते है प्रभावी व्यवस्थापक अथवा सफल व्यापारी बन सकते है। मनोवैज्ञानिक थार्नडाइक ने इसे गामक या यांत्रिक बुद्धि कहा है।

अमूर्त बुद्धि

यहां अमूर्त बुद्धि से अभिप्राय शाब्दिक तथा गणितीय संकेतो को समझने व प्रयोग करने की योग्यता से है। प्रायः अमूर्त बुद्धि का सर्वोच्च रूप गणित व विज्ञान के सूत्रों व समीकरणों में तथा धार्मिक विचारों में परिलक्षित होता है. तथा ऐसे बुद्धि वाले व्यक्ति अधिकतर कलाकार, चिंतक, वैज्ञानिक, दार्शनिक, लेखक या अध्यापक बनते हैं।

 

बुद्धि को प्रभावित करने वाले कारक

  • वंशानुक्रम
  • वातावरण
  • आयु
  • प्रजाति
  • लिंग
  • स्वास्थ

इसे भी पढ़ेंसमाजीकरण क्या है 

बुद्धि के सिद्धांत एवं प्रतिपादक

FAQs

  1. बुद्धि का एक कारक सिद्धांत बिने ने दिया। सहयोगी टरमन तथा स्टर्न हैं.
  2. बुद्धि परीक्षण का निर्माण सबसे पहले किसने किया था – एल्फ्रेड बिने ने
  3. बुद्धि का द्विकारक सिद्धांत किसने दिया – स्पीयरमैन ने
  4. बुद्धि का त्रिकारक सिद्धांत किसने दिया – स्पीयरमैन ने
  5. बुद्धि का बहुकारक सिद्धांत किस मनोवैज्ञानिक ने दिया – थार्नडाइक ने
  6. बुद्धि का समूहकारक सिद्धांत किसने दिया – थर्स्टन ने
  7. बुद्धि संरचना सिद्धांत के प्रतिपादक कौन हैं? – जे0पी0 गिलफोर्ड
  8. तरल ठोस बुद्धि सिद्धांत के प्रतिपादक कौन हैं? – आर0 वी0 कैटल
  9. बहुबुद्धि संरचना सिद्धांत के प्रतिपादक कौन हैं? हावर्ड गार्डनर
  10. बुद्धि का पदानुक्रमित सिद्धांत किसने दिया? फिलिप वर्नन ने.

 

Most Important Question of Intelligence 

Q. बुद्धि कितने प्रकार की होती है?

Ans. तीन प्रकार की – सामाजिक बुद्धि, मूर्ति बुद्धि तथा अमूर्ति बुद्धि

 

इसे भी पढ़ें – समाजीकरण का महत्व 

आजकेे लेख में अपने पढ़ा (What is Intelligence in Hindi) बुद्धि का अर्थ, परिभाषा, प्रकार एवं सिद्धांत के बारे में. परीक्षा की तैयारी के लिये अभी allindiafreetest.com को सब्सक्राइब करें और टेलीग्राम join करें.